चावला ने अब पार्टी के पार्षद दल को कसा: नगर निगम में सत्तारूढ़ भाजपा को मजबूती से घेरती नजर आएगी कांग्रेस

कहा- भाजपा को विपक्ष का दबाव साफ नजर आना चाहिए

CHANDIGARH: चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की कुर्सी औपचारिक रूप से संभालने के बाद एक्शन मोड में आए सुभाष चावला ने नगर निगम में विपक्ष की कमजोरी को देखते हुए आज कांग्रेस पार्षद दल को भी कसना शुरू कर दिया। चावला ने कांग्रेस पार्षदों से स्पष्ट कहा कि भले ही नगर निगम में विपक्षी पार्षदों का संख्या बल कम है लेकिन विपक्ष की भूमिका ऐसी होनी चाहिए कि निगम में सत्तारूढ़ भाजपा को विपक्ष का दबाव साफ नजर आए।

सभी कांग्रेस पार्षदों के साथ की मीटिंग
बता दें कि 25 फरवरी को होने वाली नगर निगम सदन की इस महीने की बैठक को मेयर ने अपरिहार्यकारणों से टाल दिया है लेकिन इस बैठक के मद्देनजर चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चावला ने पहले ही कांग्रेस पार्षदों की बैठक बुला ली थी। सेक्टर-35 स्थित पार्टी कार्यालय में आज हुई कांग्रेस पार्षद दल की मीटिंग में नगर निगम के विपक्ष के नेता देविंदर सिंह बबला, पार्षद सतीश कुमार कैंथ, गुरबख्श रावत, शीला फूल सिंह और रविंदर कौर गुजराल मौजूद थीं। इस मीटिंग के दौरान नगर निगम में भाजपा को घेरने के लिए रणनीति तैयार की गई और इसके लिए चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चावला ने पार्टी पार्षदों को कई टिप्स दिए। गौरतलब है कि चावला खुद दो बार मेयर रह चुके हैं और अपने कार्यकाल में वह भाजपा पर हमेशा हमलावर मुद्रा में रहे।

पानी की बढ़ी कीमतों और डंपिंग ग्राउंड को लेकर भाजपा पर हमला बोलेगी कांग्रेस
चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता एचएस लक्की ने बताया कि इस मीटिंग में फैसला किया गया कि पानी की बढ़ी हुई दरों को लेकर निगम सदन की बैठक में भाजपा पर जोरदार हमला बोला जाएगा और शहर के लोगों को राहत दिलाने के लिए सत्तारूढ़ दल पर प्रभावी दबाव बनाया जाएगा। इसके अलावा डड्डूमाजरा डंपिंग ग्राउंड में बार-बार आग लगने के मुद्दे को भी प्रमुखता से उठाया जाएगा और मांग की जाएगी कि धुएं की वजह से डंपिंग ग्राउंड के आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों को जो धीमा जहर मिल रहा है, उसकी जिम्मेदारी तय की जाए। साथ ही लोगों को इस धुएं से निजात दिलाई जाए। डंपिंग ग्राउंड की वजह से जो लोग बीमार होते हैं, उन्हें उचित मुआवजा दिया जाए।

सेक्टर-35 के लोगों ने मीटिंग कर चावला को दी बधाई
चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चावला को कुर्सी संभालने के बाद बधाइयों का सिलसिला भी लगातार जारी है। आज चावला ने कांग्रेस की ब्लॉक अध्यक्ष रह चुकीं श्रीमती प्रेमलता द्वारा रखी गई बधाई मीटिंग में भी भाग लिया। इस मीटिंग में सेक्टर-35 के रेजीडैंट्स के अलावा मार्केट वेलफेयर एसोसिशन के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। इस दौरान चावला ने संगठन की मजबूती के लिए जरूरी बातों पर विचार-विमर्श किया। इससे पहले मीटिंग में सभी ने सुभाष चावला को चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनने पर बधाई देते हुए विश्वास जताया कि चावला के नेतृत्व में शहर में चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस जल्द एक मजबूत संगठन के साथ नजर आएगी।

error: Content can\\\'t be selected!!