CHANDIGARH: पंजाब राज्य की 8 नगर निगमों और 109 नगर परिषदों और नगर पंचायतों की आज हुई वोटों में कुल 71.39 प्रतिशत मतदान हुए हैं। यह जानकारी देते हुए पंजाब राज्य चुनाव आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि राज्य के मानसा जि़ले में सबसे अधिक वोटिंग हुई और सबसे कम वोटें साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर में डाली गईं।
अधिक जानकारी देते हुए प्रवक्ता ने बताया कि साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर में कुल 60.08 प्रतिशत वोटें डाली गईं, जबकि रूपनगर जि़ले में 73.80 प्रतिशत वोटेंडाली गईं। इसी तरह फतेहगढ़ साहिब में 75.78 प्रतिशत, अमृतसर में 71.20 प्रतिशत, तरन तारन में 63.12 प्रतिशत, गुरदासपुर में 70, पठानकोट में 75.37, बठिंडा में 79, मानसा 82.99, फऱीदकोट में 71.03, होशियारपुर में 66.68, जालंधर में 73.29, कपूरथला में 64.34, शहीद भगत सिंह नगर में 69.71, फिऱोज़पुर में 74.01, श्री मुक्तसर साहिब में 68.65, मोगा में 69.50, फ़ाजि़ल्का में 72.40, पटियाला में 70.09, लुधियाना में 70.33, बरनाला में 71.99 और संगरूर में 77.39 प्रतिशत वोटिंग हुई। प्रवक्ता ने आगे बताया कि आज 9222 उम्मीदवारों की किस्मत का फ़ैसला इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ई.वी.एम.) में कैद हो गया। वोटों की गिनती 17 फरवरी 2021 को प्रात:काल 9 बजे शुरू होगी। इस दिन राज्य में ड्राई डे रहेगा।