मेयर ने शिशु निकेतन स्कूल सेक्टर-22 में एनएसएस शिविर का उदघाटन किया

CHANDIGARH: शिशु निकेतन मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल सेक्टर-22 चंडीगढ़ की एनएसएस यूनिट का 7 दिवसीय शीतकालीन शिविर शनिवार को शुरू हुआ। इसके तहत वालंटियर्स ने आज नगर निगम चंडीगढ़ के साथ मिलकर स्वच्छता परियोजना शुरू की। इस स्वच्छता अभियान का उदघाटन नगर निगम चंडीगढ़ के मेयर रविकांत शर्मा ने किया, जिसमें स्कूल परिसर से लेकर सेक्टर-22 के गुरुद्वारा तक के क्षेत्र को साफ किया गया।

हाथों में कुदाल, दरांती और फावड़ा लिए वालंटियर्स का उत्साह देखने लायक था। पूरा क्षेत्र कूड़े, झाडिय़ों और टीलों से भरा हुआ था, जिसे दो घंटे के भीतर छात्रों ने साफ और समतल कर दिया। मेयर रविकांत शर्मा ने छात्रों के प्रयासों की सराहना करते हुए संयुक्त उद्यम में स्कूल को हर संभव मदद दी। स्कूल की प्रिंसिपल सुश्री अमिता खुराना ने छात्रों के मनोबल को बढ़ाने के लिए मेयर का धन्यवाद किया। खुराना ने टिप्पणी की कि इस तरह की स्वच्छता परियोजनाएं न केवल अपने आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ व सुंदर बनाती हैं, बल्कि वहां के निवासियों पर भी सकारात्मक असर डालती हैं।

error: Content can\\\'t be selected!!