CHANDIGARH: चंडीगढ़ के पूर्व सांसद और भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य सत्यपाल जैन ने कहा कि कल दिल्ली में ट्रैक्टर परेड के दौरान की गई हिंसा की घटनाओं को देखते हुए किसान संघर्ष समिति को अपना आंदोलन तुरंत स्थगित कर देना चाहिए, जैसे कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अपने एक आंदोलन में हिंसा होने के बाद आंदोलन को स्थगित कर दिया था। जैन ने कहा कि किसान आंदोलन स्थगित करके किसान संघर्ष समिति के नेताओं को भारत सरकार से पुन: बात करके इस समस्या का समाधान निकालना चाहिए।
दोषियों के खिलाफ होनी चाहिए कार्रवाई
आज चंडीगढ़ में जारी एक बयान में जैन ने कहा कि कल दिल्ली में ट्रैक्टर रैली के दौरान जो घोर हिंसा की गई, लाल किले पर उत्पात किया गया, राष्ट्रीय झंडे का अपमान किया गया, वह अत्यंत निंदनीय तथा शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि ऐसी हरकतें करने वाले लोग कोई भी हों, उन सबके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। जैन ने कहा कि लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करना तथा वहां पर राष्ट्रीय ध्वज के अतिरिक्त कोई और झंडे लहराना भारत के संविधान एवं स्वतंत्रता संग्राम का घोर अपमान है। इस घटना को जिस तरीके से तुरंत पाकिस्तान के टीवी चैनलों पर दिखलाया गया, उससे स्पष्ट है कि कल की घटनाएं भारत को दुनियाभर में बदनाम करने की साजिश का हिस्सा थीं, जिसे किसी भी कीमत पर न तो बर्दाश्त किया जाना चाहिए और न ही बर्दाश्त किया जाएगा।