उड़ान प्रोजैक्ट विद्यार्थियों के लिए साबित हो रहा वरदान, मॉक और फाइनल टैस्ट अप्रैल में

CHANDIGARH: पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा विद्यार्थियों के सामान्य ज्ञान में विस्तार करने के लिए शुरू किया गया ‘उड़ान प्रोजैक्ट’ बच्चों के लिए वरदान साबित हो रहा है और अब शिक्षा विभाग ने विद्यार्थियों के सामान्य ज्ञान का मुल्यांकन करने के लिए अप्रैल में टैस्ट करवाने के लिए रूप-रेखा तैयार की है।

इसकी जानकारी देते हुए स्कूल शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस प्रोजैक्ट के लिए विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों द्वारा भारी उत्साह दिखाया जा रहा है और इसके बढिय़ा नतीजे सामने आ रहे हैं। प्रवक्ता के अनुसार ‘उड़ान प्रोजैक्ट’ अधीन बच्चों के सामान्य ज्ञान में विस्तार करने के लिए छठी से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को रोज़ाना शीटें/स्लाइडें भेजी जा रही हैं। विभाग ने विद्यार्थियों के ज्ञान का मुल्यांकन करने के लिए अप्रैल महीने के पहले शनिवार 3 अप्रैल 2021 को पहला मोक टैस्ट करवाने का फ़ैसला किया है। इसी तरह दूसरा मोक टैस्ट 17 अप्रैल को करवाया जायेगा जबकि फ़ाईनल मुकाबला 24 अप्रैल 2021 को आयोजित करवाया जाएगा।

error: Content can\\\'t be selected!!