बिजली विभाग के निजीकरण को लेकर भाजपा पर बरसे पूर्व मेयर
CHANDIGARH: चंडीगढ़ के पूर्व मेयर एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुभाष चावला ने आज बिजली विभाग के निजीकरण को लेकर भाजपा और चंडीगढ़ प्रशासन पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि लगता है कि भाजपा शासित चंडीगढ़ प्रशासन ने जनता को परेशान करने की सुपारी ही ले ली है। पहले शहर में नगर निगम द्वारा पानी के रेट बढ़ाए जाने को हरी झंडी देने के बाद अब मुनाफे में चल रहे बिजली विभाग को निजी हाथों में बेचने का रास्ता खोल दिया है।
पहले घाटे वाले विभागों का होता था निजीकरण
सुभाष चावला ने एक बयान में कहा कि जल्द ही चंडीगढ़ के लोग सुनेंगे कि चंडीगढ़ में भी अडानी, अम्बानी या उन जैसों की ही कोई भाजपा को फंड देने वाली कम्पनी बिजली विभाग पर कब्जा कर चुकी है। चावला ने कहा कि पहले नीति रही है कि घाटे में चलने वाले ही किसी सरकारी विभाग का निजीकरण किया जाता था पर अब तो यह नीति बना दी गई है कि देश के हर उस संस्थान का निजीकरण कर दो, जो मुनाफे में चल रहा है।
भाजपा नेताओं ने अपने मुंह पर लगा लिया ताला
पूर्व मेयर चावला ने कहा कि इसे किसी भी हालत में सही नहीं कहा जा सकता। सरकारी कर्मचारी तो इस नीति का शुरू से ही विरोध कर रहे हैं लेकिन चंडीगढ़ के भाजपा नेताओं ने इस मामले में अपने मुंह पर ताला ही लगा लिया है। चावला ने कहा कि इस स्थिति मं अन्य राजनीतक पार्टियों और समाजिक सगठनों को एक होकर इसके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए और बीजेपी से भी मांग करनी चाहिए कि वह भी इसका विरोध करे तथा चंडीगढ़ में बिजली विभाग के निजीकरण को रुकवाए।