हरियाणा: लोगों से ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार के लिए मांगे आवेदन, जानिए कब है अंतिम तिथि

CHANDIGARH: हरियाणा सरकार द्वारा लोगों को ऊर्जा संरक्षण के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए राज्य स्तरीय ‘ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार’ दिए जाएंगे, इसके लिए ‘नव एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग’ द्वारा 31 जनवरी, 2021 तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2019-20 के लिए ‘एमएसएमई व आईटी उद्योग समेत सभी उद्योगों’, ‘कॉमर्सियल बिल्डिंग, गवर्नमैंट,सीपीएसयू/पीएसयू,संस्थान/संगठन तथा ग्रुप हाऊसिंग सोसायटी’,‘इन्नोवेशन/न्यू टैक्नोलोजी/प्रोमोशनल प्रोजेक्ट्स समेत आर एंड डी प्रोजेक्ट्स इत्यादि’ तथा ‘बैस्ट एनर्जी ऑडिटिंग/ग्रीन बिल्डिंग/ईसीबीसी लागू करने वाली फर्म/एजेंसिज’ समेत चार कैटेगरी में ये पुरस्कार दिए जाएंगे।

error: Content can\\\'t be selected!!