कहा- बीजेपी नेता खुद नोटिस भिजवाते हैं, कर्मचारियों को मकान तुड़वाने भेजते हैं, फिर खुद रुकवाते हैं
CHANDIGARH: कांग्रेस ने भाजपा नेताओं पर मकानों की तोड़फोड़ के मामले में सिर्फ नौटंकी करने तथा लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया है। चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष संजय भजनी, रामेश्वर गिरि, सुरजीत ढिल्लों, संजीव गाबा, जलील अहमद, शाम सिंह, केआर महाजन, बानो, राफ्फिकेन, राम किशन ने संयुक्त बयान में हाउसिंग बोर्ड के मकानों में जरूरत के कारण किए गए बदलाव पर ताबड़तोड़ नोटिस व आए दिन मकान तोड़ने पर भाजपा नेताओं को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि जब से बीजेपी की सरकार आई है तब से हाउसिंग बोर्ड लगातार मकान तोड़ रहा है।
भाजपा नेताओं को हाउसिंग बोर्ड का डायरेक्टर क्या झक मारने के लिए बनाया है ?
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि केंद्र में सरकार भाजपा की, सांसद भी बीजेपी की, मेयर व प्रशासन भी बीजेपी का है, उसके बाबजूद बीजेपी के नेता धरने दे रहे हैं। ये नौटंकी व ड्रामेबाजी नहीं तो क्या है ? उन्होंने कहा कि मकानों में बदलाव को नियमित करने का वादा करके सत्ता प्राप्त करने वाले भाजपाई ये भूल जाते हैं कि सरकार उनकी है। अगर हाउसिंग बोर्ड मकान तोड़ रहा है तो उनकी नाकामी का सबूत है। बीजेपी के नेताओं को हाउसिंग बोर्ड का डायरेक्टर व एडवाइजरी कमेटी में नेताओं को मैंबर क्या झक मारने के लिए बनाया है ? कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पहले कालोनियों के मकानों को नोटिस भिजवाओ, फिर मकान तुड़वाओ या सरकारी कर्मचारियों को तुड़वाने भेजो, फिर वहां रोकने के लिए खुद पहुंच जाओ तथा धरने दो, ऐसा ढोंग तो सिर्फ भाजपा के नेता ही कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा छल कर वोट के लिए जनता की सहानुभूति लेने के लिए भाजपाई लोगों को गुमराह करना बंद करें।