चंडीगढ़ मेयर चुनावः जीत के प्रति भाजपा आश्वस्त, एकजुटता का दावा, हीरा नेगी भी डालेंगी वोट, आ सकती हैं सांसद किरण खेर, चंद्रावती भी पहुंचीं बैठक में

मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर चुनाव को लेकर भाजपा ने की बैठक, सभी 19 पार्षद रहे उपस्थित

CHANDIGARH:  मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव में विपक्ष और बागियों की चुनौती के बीच भाजपा आज अपनी जीत के प्रति पूरी तरह आश्वस्त नजर आई। भाजपा ने इस चुनाव में भी सभी भाजपा पार्षदों व पार्टी के एकजुट होने का दावा किया है। साथ ही कहा है कि भाजपा पार्षद हीरा नेगी भी चुनाव में वोट डालने के लिए उपस्थित रहेंगी। साथ ही सांसद किरण खेर भी वोट डालने आ सकती हैं।

भाजपा कार्यालय में बैठक के दौरान विक्ट्री का निशान बनाते सभी भाजपा पार्षद, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण सूद व प्रदेश संगठन महामंत्री दिनेश कुमार।

पार्टी कार्यालय में हुई भाजपा की बैठक

गौरतलब है कि परसों होने वाले मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव को लेकर रणनीति तय करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों की महत्वपूर्ण बैठक आज शाम को सेक्टर-33 स्थित पार्टी कार्यालय कमलम में हुई। पार्टी की तरफ से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि इस बैठक में चंडीगढ़ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण सूद , प्रदेश संगठन महामंत्री दिनेश कुमार, प्रदेश महामंत्री चंद्रशेखर और रामबीर सहित पार्टी के सभी 19 पार्षदों ने भाग लिया। बताया गया कि कोरोना संक्रमित हो जाने के कारण भाजपा पार्षद हीरा नेगी अस्पताल में भर्ती हैं। इसलिए वह आज बैठक में भाग नहीं ले सकीं लेकिन 8 जनवरी को मतदान वाले दिन वह वोट डालने के लिए उपस्थित रहेंगी। इसके अलावा यदि डॉक्टर चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर के स्वास्थ्य को लेकर संतुष्ट होंगे तो वो भी मतदान वाले दिन अपना वोट डालने आएंगी। सबसे दिलचस्प बात यह रही कि भाजपा से बगावत कर मेयर पद के लिए नामांकन करने वाली पार्षद चंद्रावती शुक्ला भी इस बैठक में मौजूद रहीं।

बैठक में मौजूद चंडीगढ़ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण सूद, संगठन महामंत्री दिनेश कुमार, मेयर राजबाला मलिक व भाजपा पार्षद।

भाजपा प्रत्याशियों को विजयी बनाने के लिए पार्षदों ने बुलंद की आवाज

विज्ञप्ति में कहा गया कि आज की बैठक में भाजपा प्रत्याशियों की जीत को शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न पहलुओं पर बारीकी से चर्चा हुई। इस दौरान कहा गया कि भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ हैं। पार्टी के सभी पार्षद भी एक सच्चे सिपाही की भांति पार्टी के साथ खड़े हैं। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद के आह्वान पर सभी पार्षदों ने एकसाथ आवाज बुलंद करते हुए कहा कि पार्टी के मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर पद के प्रत्याशियों को पूर्ण बहुमत से विजयी बनाएंगे और निगम चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों को पूर्व की भांति इस बार भी मुंह की खानी पड़ेगी। तीनों पदों पर जीत भाजपा के प्रत्याशियों की ही होगी।

error: Content can\\\'t be selected!!