CHANDIGARH: गत दिनों पाकिस्तान में तोड़े गए श्री परमहंस दयाल समाधि स्थल मंदिर के पुनर्निर्माण के लिए पाकिस्तान के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिए गए निर्णय पर आज श्री नंगली दरबार सेवा समिति चंडीगढ़ के सदस्यों ने सेक्टर-49 में खुशी मनाते हुए लोगों को लड्डुओं व बिस्किट का प्रसाद बांटा।
मंदिर के पुनर्निर्माण के फैसले पर चंडीगढ़ में रह रहे भक्तजन खुशी में झूमते हुए नाचे और आनंदमयी माहौल में भजन भी गाए। समिति के प्रधान देशराज राणा ने बताया कि पाकिस्तान के इतिहास में यह पहला मंदिर है, जिसको तोड़े जाने पर नाराजगी जताते हुए इसके पुनर्निर्माण के लिए विश्वभर में रह रहे श्री परमहंस दयाल के करोड़ों भक्तों ने पाकिस्तान सरकार पर पूरा दबाव बनाया और पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट को एक सप्ताह के अंदर इस पर फैसला देना पड़ा। उसी का प्रभाव है कि इस मन्दिर का दोबारा निर्माण होने जा रहा है। राणा ने उम्मीद जताई कि इस फैसले के बाद आगे से पाकिस्तान के कट्टरपंथी किसी हिन्दू मन्दिर को नहीं तोड़ पाएंगे।