मेयर चुनाव में पनपा सस्पैंसः भाजपा में बगावत, चंद्रावती ने रविकांत को दी चुनौती, भरत का इस्तीफा!

CHANDIGARH: चंडीगढ़ के मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर के चुनाव में भाजपा व कांग्रेस को जो उम्मीद थी, वही हुआ। भाजपा में प्रत्याशियों के नाम खुलने के बाद बगावत हो गई है। भाजपा पार्षद चंद्रावती शुक्ला ने जहां मेयर पद के लिए नामांकन कर दिया है, वहीं पार्षद भरत कुमार के इस्तीफे की चर्चा है। भरत कुमार भाजपा पर पूर्वांचल व उत्तराखंड के लोगों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए नाराज होकर नगर निगम कार्यालय से चले गए। खास बात यह है कि भाजपा पार्षद चंद्रावती शुक्ला के मेयर पद के लिए नामांकन के दौरान उनके साथ कांग्रेस के मेयर उम्मीदवार देविंदर सिंह बबला व डिप्टी मेयर पद के कांग्रेसी उम्मीदवार सतीश कैंथ भी मौजूद थे।

अब नाम वापसी पर सबकी निगाहें

अब मेयर पद के लिए बबला नामांकन वापस लेंगे या चंद्रावती शुक्ला नाम वापस लेंगी, इसको लेकर कल नामांकन वापसी की प्रक्रिया खत्म होने तक सस्पैंस बन गया है। निगम सदन में अल्पमत में बैठी कांग्रेस पहले से ही भाजपा में असंतोष का लाभ लेने के लिए उतावली थी। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि भाजपा के ही अन्य असंतुष्ट पार्षद उनके संपर्क में हैं और भाजपा को इस बार मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर चुनाव में हार का सामना करना पड़ेगा। इधर, भाजपा में उठे इस तूफान को शांत करने के लिए भाजपा के तमाम नेता प्रयास में जुट गए हैं।

नामांकन पत्र दाखिल करते हुए देविंदर सिंह बबला, रविंद्र कौर गुजराल व सतीश कुमार कैंथ।

बबला, गुजराल व कैंथ ने किया नामांकन

इससे पहले कांग्रेस ने शाम तीन बजे इस चुनाव के लिए ताल ठोंक दी थी। कांग्रेस से मेयर के लिए देविंदर सिंह बबला, सीनियर डिप्टी मेयर के लिए रविंद्र कौर गुजराल व डिप्टी मेयर के लिए सतीश कुमार कैंथ ने आज नामांकन पत्र दाखिल किए। चुनाव 8 जनवरी को होना है।

गौरतलब है कि चंडीगढ़ नगर निगम सदन के पांच वर्ष के कार्यकाल में हर एक वर्ष के लिए मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर का चुनाव होता है। मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर का चुनाव निर्वाचित पार्षद करते हैं। इन तीनों पदों के लिए पार्षदों के बीच से ही उम्मीदवार तय किए जाते हैं। निर्वाचित पार्षदों की 26 सीटों वाले चंडीगढ़ नगर निगम में इस समय भाजपा का बहुमत है। लिहाजा, पिछले 4 साल भाजपा ही अपने मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर बनाती आई है। निगम सदन में कांग्रेस के 5 पार्षद हैं।

नामांकन से पहले कांग्रेस भवन में एकत्रित हुए कांग्रेस नेता।

आज कांग्रेस उम्मीदवारों के नामांकन के समय चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा, पूर्व मेयर सुभाष चावला, पूर्व मेयर कमलेश बनारसी दास, पवन शर्मा, हरफूल चंद कल्याण, चंडीगढ़ प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष दीपा दुबे, पार्षद गुरबख्श रावत, भूपिंदर सिंह बड़हेड़ी, चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता व ट्रेडर्स सैल के चेयरमैन राकेश गर्ग, प्रदेश कांग्रेस महासचिव शशिशंकर तिवारी, रूपी सिंह, हरमेल केसरी, यादविंदर मेहता, देविंदर गुप्ता, साहिल दुबे, राजीव मोदगिल सोनू, प्रेमपाल चौहान आदि कांग्रेस नेता मौजूद रहे। इससे पहले सभी कांग्रेसजन सेक्टर-35 स्थित कांग्रेस भवन में एकत्रित हुए। फिर यहां से पार्टी प्रत्याशियों को लेकर नामांकन कराने नगर निगम कार्यालय पहुंचे।

error: Content can\\\'t be selected!!