साल 2020 के दौरान 19082 बेटियों को विवाह के मौके पर दी वित्तीय सहायता
CHANDIGARH: पंजाब सरकार ने साल 2020 के दौरान राज्य की आर्थिक तौर पर कमजोर 19082 बेटियों को उनके विवाह के मौके पर 39 करोड़ रुपए का ‘आशीर्वाद’ दिया है।
पंजाब के सामाजिक न्याय, अधिकारिता और अल्पसंख्यक मंत्री स. साधु सिंह धर्मसोत ने बताया कि साल 2020 के दौरान आशीर्वाद स्कीम के अंतर्गत अनुसूचित जातियों की 10873 बेटियों को 22 करोड़ रुपए जबकि पिछड़ी श्रेणियों/आर्थिक तौर पर कमजोर वर्गों की 8209 बेटियों को 17 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता उनके विवाह के मौके पर प्रदान की गई।
मंत्री ने बताया कि वर्तमान साल के दौरान राज्य सरकार ने अपने स्तर पर शुरू की नयी डा. बी.आर.अम्बेदकर एस.सी. पोस्ट मैटिक स्कॉलरशिप स्कीम 27 अक्तूबर, 2020 को अधिसूचित की जो अकादमिक सैशन 2020-21 से लागू हो गई है। यह स्कीम पंजाब राज्य के निवासी अनुसूचित जातियों से सम्बन्धित वर्ग, जिन्होंने पंजाब राज्य और चण्डीगढ़ से मैट्कि की हो, के लिए लागू होगी। इस स्कीम के अंतर्गत लाभ लेने के लिए आय सीमा (माता-पिता दोनों की आय) 2.50 लाख रुपए से बड़ा कर 4 लाख रुपए कर दी गई है। इस स्कीम के अंतर्गत लाभ देने का दायरा पंजाब और चण्डीगढ़ केंद्रीय और राज्य स्तरीय सरकारी उच्च शिक्षा संस्थाओं तक बड़ा दिया गया है।
इसी तरह साल 2020 के दौरान केंद्र सरकार की तरफ से बंद की पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप फार एससी स्कीम के अंतर्गत 309.21 करोड़ रुपए 2016-17 तक का बैकलॉग क्लियर करने के लिए प्राप्त हुए थे। यह राशि बाँटने का काम प्रगति अधीन है, जो जल्द ही मुकम्मल कर लिया जायेगा।
स. धर्मसोत ने बताया कि केंद्र सरकार की सहायता से अल्पसंख्यक वर्ग से सम्बन्धित विद्यार्थियों को लाभ देने के लिए तीन स्कीमें प्री मैट्रिक स्कीम, पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम और मेरिट कम मीन्स बेस्ड स्कॉलरशिप आदि चलाई जा रही हैं। साल 2020 के दौरान प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम फार माइन्योरिटी के अंतर्गत 4,68,622 विद्यार्थियों को 76.14 करोड़ रुपए, पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप फार माइन्योरिटी स्कीम के अंतर्गत 56,664 विद्यार्थियों को 30.18 करोड़ रुपए और मेरिट कम मीन्स बेस्ड स्कॉलरशिप स्कीम के अंतर्गत 2404 विद्यार्थियों को 6.45 करोड़ रुपए की वजीफा राशि डी.बी.टी. मोड के द्वारा अदा की गई।सामाजिक न्याय मंत्री ने बताया कि साल 2020 के दौरान पंजाब अनुसूचित जातियां भू विकास और वित्त कॉरपोरेशन की तरफ से सेल्फ इम्प्लायमैंट स्कीमों के अधीन 417 लाभपात्रियों को 5.59 करोड़ रुपए के कर्जे समेत सब्सिडी की रकम बांटी गई।
इसी तरह पंजाब पिछड़ी श्रेणियां भू विकास और वित्त कॉरपोरेशन की तरफ से सेल्फ इम्प्लायमैंट स्कीमों के अधीन 228 लाभपात्रियों को 3.91 करोड़ रुपए की राशि बांटी गई।