पंजाब के स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियों का ऐलान, जानिए कब से कब तक नहीं खुलेंगे स्कूल

CHANDIGARH: पंजाब स्कूल शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने आज बताया कि पंजाब सरकार ने 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियों का ऐलान किया है। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि स्कूल 1 जनवरी, 2021 को दोबारा खुलेंगे।

सिंगला के अनुसार सर्दियों के मौसम के मद्देनजऱ शिक्षा विभाग ने स्कूलों के विद्यार्थियों और स्टाफ को राहत देने का फ़ैसला किया है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण अब तक सिफऱ् 9वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को निजी तौर पर कक्षाएं लगाने की आज्ञा दी गई है।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार विद्यार्थियों की सुरक्षा को यकीनी बनाने के लिए वचनबद्ध है और सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों को सुरक्षित वातावरण मुहैया करवाने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं।

error: Content can\\\'t be selected!!