CHANDIGARH: शहर के वरिष्ठ व्यापारी नेता एवं ट्रेडर्स एसोसिएशन सेक्टर-17 के प्रधान सुभाष कटारिया को आज गवर्नमेंट मेडीकल कालेज एवं हॉस्पीटल (जीएमसीएच) सेक्टर-32 से डिस्चार्ज कर दिया गया। वह अब पूरी तरह स्वस्थ हैं। उनका कोविड-19 टैस्ट नैगेटिव है।
20 दिन पहले खराब हुई थी तबियत
गौरतलब है कि वरिष्ठ व्यापारी नेता एवं ट्रेडर्स एसोसिएशन सेक्टर-17 के प्रधान सुभाष कटारिया की तबियत करीब 20 दिन पहले खराब हो गई थी। उन्होंने अहतियातन खुद को घर में क्वारंटाइन कर लिया था। इस बीच, कोरोना के लक्षण नजर आने के बाद उन्होंने कोविड-19 टैस्ट कराया तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद वह होम आइसोलेशन में थे लेकिन तबियत ज्यादा बिगड़ जाने पर डॉक्टरों की सलाह के मुताबिक उन्हें गत 11 दिसम्बर को गवर्नमेंट मेडीकल कालेज एवं हॉस्पीटल (जीएमसीएच) सेक्टर-32 में भर्ती कराया गया। उनका ऑक्सीजन लेवल गिर गया था। जीएमसीएच में बेहतर इलाज के बाद उनके स्वास्थ्य में सुधार हुआ और अब वह पूरी तरह स्वस्थ हैं। उनका कोविड-19 टैस्ट भी नैगेटिव आया। इसके बाद मंगलवार दोपहर को उन्हें जीएमसीएच से डिस्चार्ज कर दिया गया। डॉक्टरों ने उन्हें अभी कुछ दिन घर में ही आराम करने की सलाह दी है।