CHANDIGARH: पंजाब सरकार द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों के सभी योग्य वारिसों को मुफ़्त सफऱ सुविधा देने का फ़ैसला किया गया है। उक्त जानकारी पंजाब के स्वतंत्रता सेनानियों संबंधी मंत्री ओम प्रकाश सोनी द्वारा दी गई। सोनी ने बताया कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों के कल्याण के लिए हमेशा तत्पर रहती है।
उन्होंने कहा कि कैप्टन सरकार द्वारा सत्ता संभालने के बाद कई अहम फ़ैसले स्वतंत्रता सैनानियों और उनके योग्य वारिसों के कल्याण हेतु किए गए हैं। उन्होंने बताया कि नये फ़ैसले के अनुसार स्वतंत्रता सैनानियों को पंजाब रोडवेज़ और पी.आर.टी.सी. की साधारण/ए.सी. बसों में मिलने वाली मुफ़्त सफऱ सुविधा का दायरा बढ़ाते हुए इस मुफ़्त सफऱ सुविधा में उनकी विधवाओं, अविवाहित और बेरोजग़ार लड़कियों समेत स्वतंत्रता सेनानियों की तीसरी पीढ़ी तक के सभी योग्य वारिसों लडक़ा/लडक़ी, पोता/पोती, दोहता/दोहती को भी शामिल किया गया है।
सोनी ने बताया कि इस सम्बन्धी स्वतंत्रता सेनानी विभाग द्वारा सम्बन्धित विभागों को आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।