प्रेम गर्ग ने सभी दलों के पार्षदों से जनहित के मुद्दे उठाने की अपील की, मुद्दे गिनाए

24 दिसंबर को होगी नगर निगम हाउस की मीटिंग

CHANDIGARH, 20 DECEMBER: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रेम गर्ग ने सभी राजनीतिक दलों के पार्षदों से अपील की है कि वे 24 दिसंबर को होने वाली नगर निगम हाउस की मीटिंग में शहरवासियों के हितों से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाएं। प्रेम गर्ग ने कहा कि यह समय है जब सभी पार्षद राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठकर जनता की भलाई के लिए एकजुट हों और नगर निगम की बैठक के एजेंडे में इन मुद्दों को शामिल करें।

उन्होंने निम्नलिखित मुद्दों पर जोर दिया:

एन-चोई के साथ बनने वाले साइकिल ट्रैक को रोकें: प्रेम गर्ग ने एन-चोई के साथ लेज़र वैली से दक्षिणी सेक्टरों तक प्रस्तावित साइकिल ट्रैक के निर्माण का विरोध किया। उन्होंने इसे पर्यावरण विरोधी, अनावश्यक और निवासियों की इच्छाओं के विपरीत बताया। उन्होंने इस परियोजना को फिजूलखर्ची करार देते हुए इसे तुरंत रद्द करने की मांग की।

बिजली विभाग के निजीकरण का विरोध: प्रेम गर्ग ने कहा कि भले ही बिजली विभाग का निजीकरण नगर निगम के सीधे अधिकार क्षेत्र में नहीं आता, लेकिन गर्ग ने कहा कि पार्षद जनता की आवाज़ हैं। उन्होंने पार्षदों से इस निजीकरण के खिलाफ प्रस्ताव पारित करने की अपील की, क्योंकि इससे शहरवासियों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।

सामुदायिक केंद्रों के निजीकरण को रोकें: प्रेम गर्ग ने सामुदायिक केंद्रों के संचालन और रखरखाव के नाम पर उनके निजीकरण का विरोध किया। उन्होंने इसे खतरनाक और जनविरोधी कदम बताया और कहा कि इससे जनता की सुविधा और अधिकारों पर आंच आएगी।

प्रेम गर्ग ने कहा कि ये मुद्दे सभी राजनीतिक दलों से ऊपर हैं और शहर के भविष्य से जुड़े हैं। उन्होंने सभी पार्षदों से जनहित को प्राथमिकता देने और हाउस मीटिंग में इन मुद्दों को प्रमुखता से उठाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यह शहर के संसाधनों, पर्यावरण और जनता के अधिकारों की रक्षा का समय है। हम सभी को मिलकर यह सुनिश्चित करना होगा कि हाउस में लिए जाने वाले फैसले चंडीगढ़ के नागरिकों की सच्ची इच्छाओं और भलाई को दर्शाते हों।

error: Content can\\\'t be selected!!