बाबा साहब पर अमित शाह का बयान बेहद अपमानजनक और आपत्तिजनकः समदर्श जोसेफ

केंद्रीय गृह मंत्री शाह को पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं, देश से माफी मांगेंः ओमपाल चावर

CHANDIGARH, 19 DECEMBER: भगवान वाल्मीकि शोभायात्रा आयोजक कमेटी चण्डीगढ़ के चेयरमैन समदर्श कुमार जोसेफ व प्रधान सचिव ओमपाल चावर ने भारत के उच्च संवैधानिक पद पर बैठे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा भारत रत्न संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी को लेकर गहरी नाराजगी जताई है। समदर्श कुमार जोसेफ ने कहा कि डॉ. अंबेडकर पर अमित शाह द्वारा दिया गया बयान बेहद अपमानजनक तथा आपत्तिजनक है। अमित शाह को इसके लिए पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए।

समदर्श कुमार जोसेफ व ओमपाल चावर ने एक संयुक्त बयान में कहा कि बाबा साहब का नाम देश के करोड़ों दबे, कुचले, गरीब, वंचितों के दिल में हमेशा रहता है, क्योंकि बाबा साहब के संविधान ने हजारों साल से वंचित दलित एवं महिलाओं का उद्धार किया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब के लिए इस्तेमाल किए गए शब्दों की जितनी भी निंदा की जाए, वह कम है। अमित शाह को अब अपने पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। समदर्श कुमार जोसेफ व ओमपाल चावर ने कहा कि बाबा साहब दलितों के भगवान हैं और दलित समाज कभी भी बाबा साहब के खिलाफ कोई शब्द नहीं सुन सकता। भगवान वाल्मीकि शोभायात्रा आयोजक कमेटी चंडीगढ़ मांग करती है कि अमित शाह अपने बयान के लिए देश से माफी मांगें।

error: Content can\\\'t be selected!!