अमित शाह द्वारा बाबा साहब पर संसद में दिया गया बयान घोर निन्दनीयः धर्मवीर

कहा- शाह ने बेहद आपत्तिजनक बयान बाबा साहब का अपमान करने के उद्देश्य से दिया

CHANDIGARH, 18 DECEMBER: चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष धर्मवीर ने संसद में बाबा साहब डा. भीम राव अंबेडकर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि अमित शाह ने बेहद आपत्तिजनक बयान बाबा साहब का अपमान करने के उद्देश्य से दिया, जिसे किसी भी कीमत पर देश बर्दाश्त नहीं करेगा।

धर्मवीर ने एक बयान में कहा कि कल अमित शाह द्वारा दिए गए निन्दनीय बयान से पता चलता है कि भाजपा बाबा साहब द्वारा देश के दबे-कुचले और दलितों को सामाजिक न्याय दिलाने के लिए किए गए उल्लेखनीय कामों के कारण उनसे बहुत नाराज है। धर्मवीर ने कहा कि बाबा साहब उस समिति के अध्यक्ष थे, जिसने भारत के संविधान का मसौदा तैयार किया था, जिसमें सभी समुदायों को उनकी जाति, धर्म, पंथ या सामाजिक एवं आर्थिक हालात के बावजूद समान अधिकार दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि आज बाबा साहब द्वारा किए गए कार्यों के कारण दलितों और समाज के अन्य दबे-कुचले वर्गों को भी आगे बढ़ने के अवसर मिल रहे हैं, जिसके कारण भाजपा गाहे-बगाहे उनकी आलोचना करने का अवसर तलाशती रहती है। धर्मवीर ने भाजपा को चुनौती दी कि वह देश में तुरंत जातिगत जनगणना कराए, ताकि देश में सामाजिक रूप से पिछड़े लोगों की संख्या और उनके हालात का पता लगाया जा सके।

error: Content can\\\'t be selected!!