चीनी सामान बाजार से नदारद, वोकल फॉर लोकल की गूंज तेज हुईः हरीश गर्ग
CHANDIGARH, 29 OCTOBER: देशभर के बाजारों में दीपावली एवं उससे जुड़े त्यौहारों को लेकर व्यापक तैयारियां पहले ही शुरू हो चुकी थीं, ताकि अधिक से अधिक ग्राहकों को व्यापारी अपनी तरफ आकर्षित कर सकें और उनके व्यापार में अपेक्षित वृद्धि हो। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) का कहना है कि इस वर्ष रक्षा बंधन, नवरात्र और करवा चौथ पर बाजारों में बढ़ी भीड़ और हुए व्यापार को देखते हुए दीवाली के त्यौहारों के सीजन में व्यापारियों द्वारा लगभग 4.25 लाख करोड़ का व्यापार करने की उम्मीद है। वहीं, चंडीगढ़ में यह व्यापार 25 हजार करोड़ रुपए और दिल्ली में लगभग 75 हजार करोड़ रुपए का होने का अनुमान है।
कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) के राष्ट्रीय सचिव एवं चंडीगढ़ चैप्टर के अध्यक्ष हरीश गर्ग ने आज यहां बताया कि दिल्ली, चंडीगढ़ और देशभर के बाजारों में दीवाली और अन्य त्यौहारों की श्रृंखला को देखते हुए बड़े जोर-शोर से तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। CAIT के चंडीगढ़ चैप्टर के उपाध्यक्ष हरिशंकर मिश्रा, प्रेम कौशिक , पवन गर्ग, बलदेव गोयल ने बताया कि चंडीगढ़ सहित देश के सभी महानगरों, टियर-2 तथा टियर-3 शहरों सहित क़स्बों एवं गांवों के बाजारों में दुकानों को दीवाली की थीम के अनुसार सजाया जा रहा है। रंग-बिरंगी लाइट्स, रंगोली और अन्य सजावट का खास ख्याल रखा जा रहा है, ताकि ग्राहकों को त्योहार का माहौल मिले और अधिक से अधिक लोग बाजारों की तरफ आकर्षित हों।
CAIT के राष्ट्रीय सचिव एवं चण्डीगढ़ चैप्टर के अध्यक्ष हरीश गर्ग ने बताया कि त्योहार के दौरान मांग में भारी वृद्धि को ध्यान में रखते हुए व्यापारियों ने पहले से ही विभिन्न वस्तुओं के अपने सटॉक को बढ़ाना शुरू कर दिया था, जिसमें खासकर गिफ्ट आइटम्स, कपड़े, ज्वेलरी, इलेक्ट्रॉनिक्स सामान, मोबाइल, फर्निशिंग, सजावट सामग्री, पूजा सामग्री, रंगोली, देवी-देवताओं की फ़ोटो एवं मूर्तियां, रेडीमेड गारमेंट्स, खिलौने, खाद्य वस्तुएं, कन्फैक्शनरी, बिजली का सामान, कंज्यूमर डयूरेबल्स प्रोडक्ट्स आदि मुख्य हैं।
CAIT के चंडीगढ़ चैप्टर के महासचिव भीम सेन, सचिव अजय सिंगला, अभय झा, नरेश गर्ग ने संयुक्त रूप से बताया कि ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए विभिन्न प्रकार की छूट और प्रमोशनल ऑफर देने पर भी विचार किया जा रहा है। दुकानदार कस्टमर को लुभाने के लिए ‘बाय वन-गेट वन’ या दीवाली डिस्काउंट्स जैसी योजनाएं चला सकते हैं। चूंकि दीवाली के समय बाजारों में भारी भीड़ होती है, इसलिए पुलिस और स्थानीय प्रशासन द्वारा सुरक्षा और ट्रैफिक नियंत्रण के लिए विशेष इंतजाम करने का आग्रह किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर ट्रेड एसोसिएशन भी अपने स्तर पर अतिरिक्त प्राइवेट सुरक्षा गार्ड रख रही हैं। हरीश गर्ग ने कहा कि चंडीगढ़ सहित देश के बाजार दीपावली के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और ई-कॉमर्स की चुनौतियों का सामना करने के लिए भी अनेक नए कदम उठा रहे हैं। इस बार त्यौहारों के सीजन में मार्केट्स बड़ा व्यापार करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। गर्ग ने कहा कि चीनी सामान इस बार बाजार में नदारद दिख रहे हैं, जबकि वोकल फॉर लोकल की गूंज तेज होती जा रही है।