Diwali with my Bharat: चंडीगढ़ ट्राइसिटी में बड़े स्तर पर जागरूकता अभियान शुरू किया CAIT ने

हरीश गर्ग ने हल्लोमाजरा में वायलंटियर्स को हरी झंडी दिखाकर की शुरूआत

CHANDIGARH, 28 OCTOBER: कॉन्फेडरेशनऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) और भारत सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय के सहयोग से Diwali with my Bharat के स्लोगन के तहत जनता को प्रेरित करने के लिए 27 अक्तूबर से 30 अक्तूबर तक देश में 500 स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम किए जा रहे हैं। चंडीगढ़ ट्राइसिटी भी इसमें शामिल है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्यतः मार्केट की सफाई, अस्पताल में मरीजों से मिलकर उनकी देखभाल, ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से ट्रैफिक को कंट्रोल करने जैसी गतविधियां आयोजित की जा रही हैं। चंडीगढ़ ट्राइसिटी में कॉन्फेडरेशनऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) के राष्ट्रीय सचिव एवं चंडीगढ़ चैप्टर के अध्यक्ष हरीश गर्ग ने रविवार को हल्लोमाजरा में वायलंटियर्स को हरी झंडी दिखाकर इस जागरूकता अभियान की शुरूआत की।

इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र की तरफ से जिला ऑफिसर संजना वत्स तथा चण्डीगढ़ नगर निगम की तरफ से चीफ सैनेटरी इंस्पेक्टर जगजीत सिंह भी मौजूद थे। इस दौरान सफाई कर्मचारियों के सहयोग से विशाल स्तर पर सफाई अभियान चलाया गया एवं सोशल वर्कर फ्री ट्यूशन सेंटर हल्लोमाजरा के 200 बच्चों ने हल्लोमाजरा में लोगों को सफाई का महत्व समझाते हुए अपने हाथों में स्लोगन लिखे हुए पोस्टरों के साथ बड़े स्तर पर जागरूकता रैली निकाली। इस मौके पर कॉन्फेडरेशनऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) के चंडीगढ़ चैप्टर के उपाध्यक्ष हरी शंकर मिश्रा, सचिव अभय झा, राम बाबू, कार्यकारिणी सदस्य मोहित कश्यप, अमित झा, नितिन रंजन, गुलशन शर्मा समेत CAIT की पूरी टीम उपस्थित रही। कॉन्फेडरेशनऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) के राष्ट्रीय सचिव एवं चंडीगढ़ चैप्टर के अध्यक्ष हरीश गर्ग ने लोगों से इस जागरूकता अभियान में अधिक से अधिक संख्या में जुड़ने का आह्वान किया है।

error: Content can\\\'t be selected!!