पंजाब जीएसटी विभाग के साथ भी एसोसिएशन की हुई मीटिंग, कई मु्दों को उठाया, टैक्स में कमी न आने का दिया आश्वासन
CHANDIGARH, 18 OCTOBER: जीरकपुर मार्बल टाइल्स एवं सेनेटरी ट्रेडर्स एसोसिएशन की एक महत्वपूर्ण बैठक आज पंजाब जीएसटी विभाग के साथ हुई, जिसमें पंजाब जीएसटी विभाग की तरफ से एसटीओ श्रीमती वीरेन संधू व टैक्सेशन इंस्पेक्टर अमित गर्ग शामिल हुए। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों के अलावा जीएसटी विभाग से जुड़े बहुत से विषयों पर चर्चा हुई। इस मीटिंग के बाद जीरकपुर मार्बल टाइल्स एवं सेनेटरी ट्रेडर्स एसोसिएशन का चुनाव भी हुआ, जिसमें कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAT) के राष्ट्रीय सचिव एवं CAT के चंडीगढ़ चैप्टर के प्रेसीडेंट हरीश गर्ग को एक बार फिर सर्वसम्मति से प्रधान चुना गया। बता दें कि चंडीगढ़ ट्राइसिटी के प्रमुख व्यापारी नेता हरीश गर्ग पिछले 35 वर्ष से जीरकपुर मार्बल टाइल्स एवं सेनेटरी ट्रेडर्स एसोसिएशन के प्रधान हैं। इस एसोसिएशन का चुनाव हर पांच साल बाद होता है।
जीएसटी विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में जीरकपुर मार्बल टाइल्स एवं सेनेटरी ट्रेडर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा उठाए गए मुद्दों पर विभाग के अधिकारियों ने सहानुभूति से विचार करने तथा व्यापारियों को हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया। जीरकपुर मार्बल टाइल्स एवं सेनेटरी ट्रेडर्स एसोसिएशन ने भी जीएसटी विभाग के अधिकारियों को आश्वासन दिया कि सभी व्यापारी मिलकर हर तरह से पंजाब सरकार तथा टैक्सेशन विभाग का पूरी तरह सहयोग करेंगे और किसी भी तरह से टैक्स में कमी नहीं आने देंगे। पूरी ईमानदारी से टैक्स भरने के लिए अन्य सभी व्यापारियों को भी प्रेरित किया जाएगा। इसके लिए भविष्य में भी सभी व्यापारियों के साथ बैठकों का सिलसिला जारी रहेगा। जीएसटी विभाग के अधिकारियों ने जीरकपुर मार्बल टाइल्स एवं सेनेटरी ट्रेडर्स एसोसिएशन को जानकारी देते हुए कहा कि टैक्स में बढ़ोतरी करने के लिए बिल की ‘कॉपी भेजो और इनाम पाओ’ योजना शुरू की गई है। एसोसिएशन ने कहा कि इस योजना के स्लोगन को भी प्रत्येक व्यापारी अपनी दुकान पर लगाएंगे, ताकि कस्टमर बिल की कॉपी विभाग को भेजें और इनाम पा सकें।
इस मीटिंग के बाद जीरकपुर मार्बल टाइल्स एंड सेनेटरी ट्रेडर्स एसोसिएशन के हुए चुनाव में कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAT) के राष्ट्रीय सचिव एवं CAT के चंडीगढ़ चैप्टर के प्रेसीडेंट हरीश गर्ग को सर्वसम्मति से पुनः प्रधान चुने जाने के अलावा राजकुमार को महासचिव, अशोक बंसल को कोषाध्यक्ष, संदीप गुप्ता को उपाध्यक्ष, कमल सिंगला को सचिव, महेंद्र सिंह एवं राजेश बंसल को संयुक्त सचिव, चंद्र सिंगल तथा सतीश गर्ग को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया।