कुमाऊं समाज के मेधावी छात्रों को सम्मानित करेगी कुमाऊं सभा चंडीगढ़

29 सितंबर को आयोजित होने वाली आम सभा की रूपरेखा की गई तैयार

CHANDIGARH, 16 SEPTEMBER: कुमाऊं सभा चंडीगढ़ की कार्यकारिणी और एरिया कमेटियों की एक संयुक्त बैठक आज पंजाब कला भवन सेक्टर-16 में प्रधान मनोज रावत की अध्यक्षता में हुई। इसमें 29 सितंबर को होने वाली कुमाऊं सभा चंडीगढ़ की आमसभा की रूपरेखा तैयार की गई।

कुमाऊं सभा चंडीगढ़ के मीडिया प्रभारी शशि प्रकाश पांडेय ने बताया कि बैठक में सभा द्वारा उत्तराखंड दिवस पर किए जाने वाले प्रोग्राम के बारे में भी सहमति ली गई तथा जल्द ही संस्था का सदस्यता अभियान भी शुरू करने के बारे में चर्चा हुई। कुमाऊं सभा के महासचिव दीपक परिहार व कोषाध्यक्ष नारायण सिंह रावत ने बताया कि आम सभा में कुमाऊं सभा चंडीगढ़ की नई वेबसाइट का उद्घाटन किया जाएगा, जिसकी समाज के समस्त लोगों को काफी समय से प्रतीक्षा थी।

बैठक में सदस्यों ने यह भी सुझाव दिया कि समाज के लोगों की आवश्यकता पड़ने पर सहायता करने के लिए एक सहायता राशि कोष बनाया जाए, जिसमें सभी सदस्य हर महीने स्वेच्छा से कुछ न कुछ धनराशि जमा करें। बैठक में यह भी सूचित किया गया कि आम सभा में समाज के प्रतिभाशाली छात्रों को सम्मानित किया जाएगा।

error: Content can\\\'t be selected!!