तिवारी को सिरोपा व बुके देकर बधाई दी
CHANDIGARH, 2 SEPTEMBER: चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस के सचिव नरेन्द्र चौधरी ने सांसद मनीष तिवारी को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का स्टार प्रचारक बनाए जाने पर खुशी जाहिर की और तिवारी को सिरोपा व बुके देकर बधाई दी। चौधरी ने इसके लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी व राहुल गांधी का आभार भी जताया।
नरेंद्र चौधरी ने कहा कि मनीष तिवारी पहले लुधियाना, फिर श्री आनंदपुर साहिब और अब चंडीगढ़ से अपने राजनीतिक अनुभव से और चंडीगढ़ के लोगों के प्यार व आशीर्वाद से ही चुनाव जीतकर तीसरी बार सासंद बने हैं। चौधरी ने कहा कि जब से मनीष तिवारी ने सांसद पद की शपथ ली है, चंडीगढ़ के सभी नागरिकों की समस्याओं को लोकसभा से लेकर पंजाब के गवर्नर व चंडीगढ़ के प्रसासक के सामने पुरजोर तरीके से उठाते आ रहे हैं। इस मौके पर चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष हरमोहिंदर सिंह लक्की, महासचिव अच्छे लाल गौड़, जेडबी खान, विक्टर सिद्धू बिट्टू, श्रीमती सोनिया, श्रीमती कविता आदि ने कांग्रेस नेता मौजूद थे।