बोले- पानी लीकेज से सड़कें धंस गईं, स्ट्रीट लाइट भी बंद, रोज हो रहे एक्सीडेंट, 24×7 पानी सप्लाई योजना की सीबीआई जांच कराई जाए
CHANDIGARH, 28 AUGUST: सेक्टर-13 मनीमाजरा के प्रतिष्ठित समाजसेवी रामेश्वर गिरि ने आज एक बार फिर मनीमाजरा की दुर्दशा को लेकर चंडीगढ़ नगर निगम की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि मनीमाजरा की एक लाख से ज्यादा आबादी को 24×7 शुद्ध पानी की सप्लाई योजना के उदघाटन के 25 दिन बाद भी 24 घंटे पानी तो नहीं, लेकिन 24 घंटे परेशानी जरूर मिल रही है।
रामेश्वर गिरि ने एक बयान जारी कर कहा कि चंडीगढ़ में 24 घंटे पानी की सप्लाई का टारगेट रखकर मनीमाजरा में एक प्रयोग के तौर पर इस योजना का उदघाटन किया गया लेकिन केंद्र सरकार से अपनी पीठ पर शाबाशी लेने के चक़्कर में चंडीगढ़ नगर निगम प्रशासन ने न तो इस योजना का कोई रोड मैप बनाया, न ही कोई सटीक सर्वें पुरानी वाटर सप्लाई लाइन का किया। आनन-फानन में नई पाइप लाइन डालकर जोड़ दिया गया, जिसके ज्वाइंट मात्र चार दिन में ही टूट गए और जगह-जगह जलभराव की स्थिति बन गई l गिरि ने कहा कि बड़ी मुश्किल से दस दिन में इन ज्वाइंट्स की रिपेयर की गई लेकिन भारी मात्रा में पानी लीक होने से मनीमाजरा के तीनों वार्ड नंबर चार, पांच और छह में सड़कें धंस गई हैं। स्ट्रीट लाइट बंद पड़ी हैंl इसके कारण आए दिन लोगों के एक्सीडेंट हो रहे हैंl
रामेश्वर गिरि ने कहा कि चंडीगढ़ नगर निगम प्रशासन ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को गुमराह करके उनसे 24×7 शुद्ध पानी की सप्लाई योजना का उदघाटन कराने की जल्दबाजी क्यों दिखाई तथा इस नए प्रयोग को जांचे बिना यह प्रोजेक्ट क्यों सफल बता दिया गया, इसका सच शहरवासियों के सामने आना चाहिए। उन्होंने चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया से मांग की है कि इस पूरे प्रोजेक्ट की सीबीआई से जांच होनी चाहिए, क्योंकि इसमें कोई न कोई तो कारण जरूर है, जो काम पूरा किए बिना ही उद्घाटन कराया गयाl गिरि ने कहा कि मनीमाजरा में जहां-जहां गलियों में पाइप डाले हैं, वहां पर लगाई गई टाइलों की भी जांच होनी चाहिए, क्योंकि किसी भी गली में काम ठीक नहीं हुआ है, सभी गलियों में पानी खड़ा हो रहा है। कोई भी अफसर इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा है, मनीमाजरा की दुर्दशा हो रही है और लोगों को पैदल चलना भी दुश्वार हो गया है।