गरीब बच्चों और पिछड़े वर्ग के कल्याण के लिए सराहनीय कार्य कर रही हैं मनप्रीत कौर
MOHALI, 25 AUGUST: ह्यूमन राइट्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष गुरदीप सिंह मदन के नेतृत्व में आज तीज महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें एसोसिएशन के सभी कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस दौरान मानवाधिकार कल्याण संगठन (मोहाली) की चेयरमैन मनप्रीत कौर ढिल्लों को उनके सामाजिक कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।
एसोसिएशन की सचिव सुश्री रीना ने बताया कि मानवाधिकार कल्याण संगठन (मोहाली) की चेयरमैन मनप्रीत कौर ढिल्लों गरीब बच्चों और पिछड़े वर्ग के कल्याण के लिए सराहनीय कार्य कर रही हैं। ह्यूमन राइट्स वैलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष गुरदीप सिंह मदन ने उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। गुरदीप सिंह मदन के अलावा ह्यूमन राइट्स वेलफेयर एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने मनप्रीत कौर ढिल्लों की प्रशंसा की और कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भविष्य में भी मनप्रीत कौर ढिल्लों सामाजिक कार्यों में अग्रणी रहेंगी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश कुमार वर्मा, चेयरपर्सन पंजाब गुरिंदर कौर मोहाली, बलविंदर कौर, सुनीता साहनेवाल, सतिंदर सिंह हैप्पी आदि शामिल हुए।