चंडीगढ़ प्रॉपर्टी कंसल्टेंट एसोसिएशन ने किया सांसद मनीष तिवारी का सम्मान
CHANDIGARH, 16 JULY: सेक्टर-43 के एक होटल में आयोजित सम्मान समारोह में चंडीगढ़ के नवनिर्वाचित सांसद मनीष तिवारी का सम्मान किया गया। इस मौके पर चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एचएस लक्की, चंडीगढ़ प्रॉपर्टी कंसल्टेंट एसोसिएशन के प्रधान कमल गुप्ता व जनरल सेक्रेटरी जितेंद्र सिंह, चेयरमैन तरलोचन बिट्टू, वाइस चेयरमैन विक्रम चोपड़ा, चीफ पैट्रन सुरिंदर सिंह सहित एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी व मेंबर मौजूद रहे। इस दौरान एसोसिएशन ने प्रॉपर्टी की शेयरवाइज रजिस्ट्री पर लगी रोक, शेयर होल्डर के विदेश जाने पर जीपीए का प्रवधान, ब्लड रिलेशन में चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा जीपीए पर लगाई जा रही 3 परसेंट ड्यूटी से लेकर अन्य सभी मांगों से सांसद को अवगत कराया।
कॉमर्शियल व इंडस्ट्रियल प्रॉपर्टी को लीज होल्ड से फ्री होल्ड करने के मामले में ताजा घटनाक्रम पर भी विरोध उठने पर सांसद मनीष तिवारी ने बताया कि इस मुद्दे की गहन जानकारी लेकर इस पर भी एक्शन लिया जाएगा। सांसद मनीष तिवारी ने आश्वासन देते हुए एसोसिएशन के सदस्यों को बताया कि चुनाव से पहले से ही वह वायदा कर चुके हैं कि शहर की सभी ज्वलंत समस्याओं का हल वह अवश्य निकालेंगे और यह वायदा बरकरार रहेगा। तिवारी ने कहा कि 22 जुलाई से शुरू हो रहे संसद के मानसून सैशन में चंडीगढ़ की आवाज गूंजेगी, यह उनका वायदा है।