CHANDIGARH, 4 JULY: अखिल भारतीय बैरवा महासभा पंजाब-चण्डीगढ़ के अध्यक्ष बनारसी दास की अध्यक्षता में आज महासभा की एक बैठक यहां रामदरबार में हुई। इसमें अखिल भारतीय बैरवा महासभा पंजाब-चण्डीगढ़ के अध्यक्ष बनारसी दास ने महासभा की पंजाब-चंडीगढ़ इकाई की कार्यकारिणी गठन किया।
इस कार्यकारिणी में प्रधान बनारसी दास के अलावा उप प्रधान मंगी देवी, राधे श्याम, मोहन, सोनू कंवल, ननद राम को बनाया गया। कन्हैया लाल को खजांची, लेखराम, शशि कला, जगदीश, प्रवीण, जोगिंदर, गीतांजलि को महामंत्री, शकुंतला, रोशन लाल, मदन, विकास धवन तथा हरि को सचिव नियुक्त किया गया। अध्यक्ष बनारसीदास ने बताया कि बैरवा राजस्थानी समाज है तथा अखिल भारतीय बैरवा महासभा देशभर में बैरवा समाज के उत्थान के लिए कार्य करती है। पंजाब व चंडीगढ़ में रह रहे बैरवा समाज के लोगों के कल्याण के लिए यहां भी अखिल भारतीय बैरवा महासभा की कार्यकारिणी का गठन किया गया है।