स्थानीय मुद्दों पर अपने मुंह में दही जमाए बैठे हैं महापौर कुलदीप कुमार और सांसद मनीष तिवारी: देवशाली

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा- झूठ बोलने और जनता को गुमराह करने का काम कर रहे कांग्रेस नेता

CHANDIGARH, 26 JUNE: चंडीगढ़ प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष शक्ति प्रकाश देवशाली ने कांग्रेस की चंडीगढ़ इकाई द्वारा स्थानीय मुद्दों को लेकर भाजपा पर लगाए गए आरोपों को सच्चाई से कोसों दूर बताते हुए इसे केवल जनता का ध्यान मुद्दों से भटकाने वाला बताया।

पूर्व पार्षद शक्ति प्रकाश देवशाली ने आज एक बयान जारी कर कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय से लेकर स्थानीय स्तर के नेता झूठ बोलने और जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं। चंडीगढ़ में बिजली की दरें अभी बढ़ी नहीं हैं और ज्वाइंट इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन ने हाल ही में इस पर शहरवासियों की आपत्तियां सुनने के लिए बैठक आयोजित की थी, जिसमें भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने ही सबसे मुखर होकर दरें बढ़ाने पर आपत्ति दर्ज कराई थी, कांग्रेस नेता तो आरोप-प्रत्यारोप लगाने के अलावा मूकदर्शक बनकर ही बैठे रहे।

देवशाली ने कहा कि शहर की जनता की धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ कर धार्मिक स्थानों को बचाने की बजाय कांग्रेस फिर झूठ बोलकर अपनी जिम्मेदारियों से भागने का काम कर रही है। जिन पुराने आदेशों की बात कांग्रेस कर रही है, ये भी 2009-2010 के दौरान के ही हैं, जब कांग्रेस की स्वयं चार-इंजन की सरकार थी। स्थानीय महापौर से लेकर प्रधानमंत्री तक सभी कांग्रेस पार्टी से सम्बंधित थे। भाजपा ने सदैव शहर की जनता की भावनाओं के अनुरूप धार्मिक स्थलों की रक्षा की है।

पानी के मुद्दे पर कांग्रेस और इंडी गठबंधन के नेताओं को आड़े हाथ लेते हुए देवशाली ने कहा कि 20000 लीटर मुफ्त पानी देने का झूठा वायदा करने वालों के राज में 20-20 दिनों तक लोगों को पानी नहीं मिल रहा। जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। लाल-डोरा के बाहर बने मकानों के पानी के कनेक्शन काटने के तुगलकी फरमान जारी किये जा चुके हैं लेकिन महापौर और स्थानीय सांसद मुंह में दही जमा कर बैठे हैं।

देवशाली ने कहा कि असल में कांग्रेस और तथाकथित इंडी गठबंधन के नेताओं ने चुनाव के दौरान झूठे वायदे तो जनता के साथ कर दिए लेकिन अब हवाई वायदों को पूरा कर पाने में असमर्थ साबित हो रहे हैं। ऐसे में अपनी खिसियाहट निकालने के लिए भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस सांसद और अन्य नेताओं को नसीहत दी कि मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने की बजाय उनका समाधान करवाएं।

error: Content can\\\'t be selected!!