CHANDIGARH, 17 JUNE: भीषण गर्मी से परेशान परिंदाें काे सुकून देने के मकसद से चंडीगढ़ पेट लवर्स एसाेसिएशन ने आज सेक्टर-20 के पार्काें में पक्षियाें के दाना-पानी के लिए मिट्टी के बर्तन बांटे। वहीं उनके रहने के लिए मानव निर्मित घाेंसले भी वितरित किए। कई स्थानीय निवासी इस नेक काम के लिए आगे आए।
एसोसिएशन के प्रधान विनोद कुमार उर्फ सोनू ने बताया कि पंछियाें के लिए स्पेशल मिट्टी के घर भी बनवाए गए हैं। इस कार्य में सेक्टर-20 की रैजिडैंट्स वैलफेयर एसोसिएशन के प्रधान डाक्टर ओपी वर्मा और आजाद मार्केट के दुकानदारों ने सहयोग दिया। सोनू पिछले कई सालों से शहर में फ्री एंबुलेंस भी चला रहे हैं, जिसमें घायल और बीमार पंछियों और जानवरों को इलाज के लिए ले जाया जाता है। बता दें कि तेज गर्मी लोगों के साथ-साथ जीव-जंतुओं को भी भारी नुक्सान पहुंचा रही है। दाने-पानी की कमी से कई पक्षियों की जान तक चली जाती है।