दुर्गा वाहिनी के शौर्य प्रशिक्षण वर्ग में पहुंचे विहिप के संरक्षक दिनेश कुमार, मार्गदर्शन किया

कल समापन होगा पंजाब प्रांत के इस सात दिवसीय शिविर का

CHANDIGARH, 15 JUNE: विश्व हिंदू परिषद द्वारा चंडीगढ़ में 9 जून को शुरू किए गए पंजाब प्रांत के दुर्गा वाहिनी शौर्य प्रशिक्षण वर्ग (शिविर) में आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के वरिष्ठ प्रचारक रहे एवं वर्तमान में विश्व हिंदू परिषद के संरक्षक एवं मार्ग दर्शक दिनेश कुमार ने शिक्षार्थी युवतियों को संबोधित किया और उन्हें भारत के गौरवशाली इतिहास से अवगत कराते हुए विश्व हिंदू परिषद की गतविधियों के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के चंडीगढ़ विभाग मंत्री प्रदीप शर्मा, अध्यक्ष अरविंद मोदगिल, संदीप संधू, रवि रावत, रमेश सहोड़, शिवकुमार, अविनाश मांडला आदि भी मौजूद रहे।

दुर्गा वाहिनी शौर्य प्रशिक्षण वर्ग के दौरान आग के गोले में से निकलती शिक्षार्थी।

गौरतलब है कि चंडीगढ़ के शारदा सर्वहितकारी मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल में आयोजित किए गए पंजाब प्रांत स्तरीय दुर्गा वाहिनी शौर्य प्रशिक्षण वर्ग (शिविर) में कई हिंदू युवतियां भाग ले रही हैं। दुर्गा वाहिनी विश्व हिंदू परिषद का अग्रणी संगठन है, जो कि हिंदू युवतियों को संगठित कर उनमें संस्कार निर्माण करने, आत्मरक्षा एवं राष्ट्र रक्षा के साथ हिंदू जागरण के कार्य में जुटा है। विश्व हिंदू परिषद के चंडीगढ़ विभाग मंत्री प्रदीप शर्मा ने बताया कि सेवा, सुरक्षा, संस्कार का उद्देश्य लेकर भारत को पुनः अपने प्राचीन गौरवमय विश्व गुरु के स्थान पर स्थापित करना ही इसका लक्ष्य है। इसी कड़ी में हर साल दुर्गा वाहिनी के प्रांत स्तरीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग (शिविर) का आयोजन किया जाता है। प्रदीप शर्मा ने बताया कि इस दौरान शिक्षार्थी युवतियों को शारीरिक, बौद्धिक एवं आध्यात्मिक प्रशिक्षण दिया जाता है। इस बार चंडीगढ़ में आयोजित किए गए दुर्गा वाहिनी के पंजाब प्रांत स्तरीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग (शिविर) का समापन कल 16 जून को शाम 6 बजे होगा।

error: Content can\\\'t be selected!!