CHANDIGARH, 9 APRIL: पंजाब यूनिवर्सिटी में छात्रों एवं शिक्षकों ने सामूहिक रूप से आज भारतीय हिंदू नववर्ष का प्रथम दिवस नवसंवत्सर-2081 शुक्ल पक्ष नवरात्र प्रतिपदा को बड़ी धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर सुप्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल ने भजनों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में लगभग 2500 से अधिक लोग शीश नवाने पहुंचे और कन्हैया मित्तल के भजनों पर झूम उठे।
इस कार्यक्रम में पहुंचे श्रद्धालुओं का छात्रों ने तिलक लगाकर स्वागत किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर रेणु चीमा विग ने ज्योति प्रचंड की। ज्योति प्रचंड व पूजन के बाद भजन संध्या का शुभारंभ किया गया। भजन गायक कन्हैया मित्तल ने लाल लंगोटो हाथ में सोटो, बालाजी अच्छा लागे से भजनों का सिलसिला शुरू किया तो पूरे पंडाल में लोग झूमने लगे। इसके बाद उन्होंने हम खाटू जाते हैं हमारे श्याम के लिए, सेठो का सेठ, छम-छम नाचे देखो वीर हनुमाना, शेरां वालिए-ज्योतां वालिए, कीर्तन करवाउं ऐसा इतिहास बनवा दूंगा आदि भजन सुनाकर लोगों को जमकर नचाया।
उन्होंने अपने भजनों के दौरान छात्रों से अपनी संस्कृति से जुड़े रहने तथा उसको और अधिक जानने का आह्वान भी किया। इस आयोजन में यजुवेंद्र पाल वर्मा, डॉ. अमित चौहान, प्रोफेसर सिमरित काहलों, प्रोफेसर मनु शर्मा, प्रोफेसर संजय कौशिक व विश्वविद्यालय के अन्य शिक्षकों के अलावा विश्व हिंदू परिषद के वरिष्ठ नेता प्रदीप शर्मा भी मौजूद थे।