CHANDIGARH, 3 MARCH: चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष हरमोहिंदर सिंह लक्की ने आज चंडीगढ़ भाजपा अध्यक्ष जतिंदर पाल मल्होत्रा द्वारा किसानों को लेकर एक्स पर दिए गए बयान की घोर निंदा की है और कहा कि यह बयान भाजपा की किसान विरोधी मानसिकता को साफ दर्शाता है।
एचएस लक्की ने कहा कि जतिंदर पाल मल्होत्रा का बयान किसानों को लेकर भाजपा की सोच का परिचायक है। लक्की ने कहा कि जो पार्टी पिछले किसान आंदोलन में 700 निर्दोष किसानों की मौत की जिम्मेदार हो, उससे और क्या उम्मीद की जा सकती है। भाजपा को उन गरीब किसानों के प्रति थोड़ी सहानुभूति रखनी चाहिए, जो हाड़तोड़ मेहनत करते हैं लेकिन उन्हें अपना उचित हिस्सा नहीं मिलता है। लक्की ने कहा कि किसानों के खिलाफ ओछी टिप्पणी के लिए भाजपा को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।