सेक्टर-19 के रक्तदान शिविर में पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की
CHANDIGARH, 14 FEBRUARY: चंडीगढ़ प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष एवं हिमाचल प्रदेश भाजपा के सह-प्रभारी संजय टंडन आज अपनी पोती मीराया के साथ सेक्टर-19 में आयोजित दो कल्याणकारी कार्यक्रमों में शामिल हुए। यहां पहले वह भारत विकास परिषद चंडीगढ़ द्वारा आयोजित 15वें सामूहिक सरल विवाह में शामिल हुए। यहां उन्होंने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया और भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी। साथ ही भारत विकास परिषद को इस शुभ कार्य व अन्य सामाजिक कल्याणकारी कार्यों के लिए बधाई देते हुए 21 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की।
भाजपा नेता संजय टंडन ने परिषद के आयोजकों से समारोह की व्यवस्था बारे बातचीत करने सहित परिषद की आगामी योजनाओं बारे भी विचार-विमर्श किया। संजय टंडन ने परिषद के पदाधिकारियों से कहा कि वह जन-कल्याणकारी कार्यों के लिए सदैव साथ खड़े हैं।
इस अवसर पर परिषद की प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेशन कमेटी और कोर कमेटी के सदस्य मौजूद रहे। इनमें अनिल कौशल, मनमोहन कालिया, संजय सिंगला, नवनीत गौड़, मनमोहन जॉली व अन्य मौजूद रहे। भाजपा नेता संजय टंडन आज पोती मीराया के साथ रेड क्रॉस सोसाइटी यूटी चंडीगढ़ और श्री शिव कांवड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट पंचकूला द्वारा सेक्टर 19-सी में आयोजित रक्तदान शिविर में भी पहुंचे। यहां उन्होंने पुलवामा हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद उन्होंने सभी रक्तदाताओं और सेक्टर-32 मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों व आयोजकों को इस कल्याणकारी सेवा कार्य के लिए शुभकामनाएं दी।
भाजपा नेता संजय टंडन ने इस दौरान रक्तदाताओं से बातचीत कर उनका कुशल क्षेम भी जाना। साथ ही कार्यक्रम में काफी देर रूक कर रक्तदाताओं की हौसला-अफजाई की। इस दौरान उनके साथ अजय शर्मा, अमृतपाल सिंह पाली, नरिंदर सिंह रिंकू, चिंतन बजाज और पार्टी के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।