प्रवीण दुग्गल विशु को गणतंत्र दिवस पर सम्मानित करेगा चंडीगढ़ प्रशासन

प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित चंडीगढ़ के 27 लोगों को उत्कृष्ट कार्यों के लिए करेंगे पुरस्कृत

CHANDIGARH, 24 JANUARY: 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को इस बार चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से सम्मानित किए जाने वाले विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों की सूची आज जारी कर दी गई। इसमें शॉप कीपर्स एसोसिएशन सेक्टर 22-डी किरण सिनेमा ब्लॉक के अध्यक्ष प्रवीण दुग्गल विशु का नाम भी प्रमुख रूप से शामिल है। उन्हें 26 जनवरी को सेक्टर-17 स्थित परेड ग्राउंड में आयोजित किए जाने वाले गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित सम्मानित करेंगे। विशु को जनसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए पुरस्कृत किया जाएगा।

बता दें कि शॉप कीपर्स एसोसिएशन सेक्टर 22-डी किरण सिनेमा ब्लॉक के अध्यक्ष प्रवीण दुग्गल विशु लंबे समय से समाज सेवा के कार्यों में सक्रिय हैं। शॉप कीपर्स एसोसिएशन सेक्टर 22-डी किरण सिनेमा ब्लॉक का अध्यक्ष बनने के बाद प्रवीण दुग्गल विशु ने मार्केट को एक नया रूप दे दिया। उनकी तरफ से स्वच्छ भारत अभियान के तहत मार्केट में चलाई गई मुहिम को पूरे शहर में सराहना मिली। यही नहीं, विशु ने इस मुहिम से हर व्यक्ति को जोड़ने के लिए फेस्टिवल सीजन के दौरान मार्केट में एक अनोखी ईनामी योजना भी चलाई थी, जिसे लोगों का भरपूर समर्थन मिला। नगर निगम प्रशासन ने भी विशु के प्रयासों की प्रशंसा की। अब उन्हें गणतंत्र दिवस के मौके पर सम्मानित किए जाने के फैसले पर शॉप कीपर्स एसोसिएशन सेक्टर 22-डी किरण सिनेमा ब्लॉक के सभी सदस्यों ने खुशी व्यक्त की और इसके लिए चंडीगढ़ प्रशासन का आभार जताया है।

गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किए जाने वाले लोगों की सूची 👇

error: Content can\\\'t be selected!!