ANews Office: बिहार में मुख्यमंत्री पद को लेकर तस्वीर आज बिल्कुल साफ हो गई। नीतीश कुमार ही पुन: बिहार के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठेंगे। आज एनडीए के विधायक दल की बैठक में नीतीश कुमार को नेता चुन लिया गया। नीतीश कुमार सोमवार को शाम साढ़े चार बजे बिहार के मुख्यमंत्री पद की सातवीं बार शपथ लेंगे। नीतीश कुमार बिहार में एनडीए की सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए राज्यपाल के पास पहुंच गए हैं। नीतीश कुमार ने कहा है कि वह इस बार मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहते थे। वह चाहते थे कि भाजपा से ही कोई मुख्यमंत्री बने लेकिन भाजपा के आग्रह पर मुख्यमंत्री बन रहा हूं।
सुशील मोदी फिर बनेंगे डिप्टी सीएम
उपमुख्यमंत्री पद को लेकर भी अटकलें खत्म हो गई हैं। सुशील कुमार मोदी को ही फिर उपमुख्यमंत्री बनाया जाएगा। अटकलें लगाई जा रही थीं कि सुशील कुमार मोदी को अब केंद्र में मंत्री बनाकर किसी अन्य को उपमुख्यमंत्री बनाया जा सकता है। इससे पहले भाजपा विधायक दल की बैठक में किसी को भी विधायक दल का नेता नहीं चुना गया, जबकि जदयू की बैठक में नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुन लिया गया। इसके बाद सभी विधायक नीतीश कुमार के आवास पर पहुंचे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, देवेंद्र फडणवीस और भूपेंद्र यादव ने भी नीतीश के घर बैठक की। इस बैठक में मुख्यमंत्री के लिए नीतीश कुमार के नाम पर मुहर लगा दी गई।
ये भी पढ़ें- दीवाली तोहफाः पंचकूला, हिसार, गुरूग्राम व फरीदाबाद में अपने घर का सपना पूरा करने का है मौका