6वीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खुलने का समय सुबह 10 बजे तय किया
CHANDIGARH, 14 JANUARY: सर्दी के मौसम के मद्देनजऱ मुख्यमंत्री पंजाब स. भगवंत सिंह मान के दिशा-निर्देशों के अनुसार राज्य के विद्यार्थियों की स्वास्थ्य सुरक्षा के मद्देनजऱ पंजाब सरकार द्वारा राज्य के सभी प्राईमरी स्कूल पाँचवी कक्षा तक (सरकारी/एडिड/मान्यता प्राप्त और प्राईवेट) तारीख़ 15 जनवरी से 20 जनवरी 2024 तक बंद रखने के आदेश जारी किए हैं।
उक्त जानकारी पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने दी। उन्होंने बताया कि राज्य के सभी मिडल, हाई और सीनियर सेकंडरी स्कूल (सरकारी/एडिड/मान्यता प्राप्त और प्राईवेट) तारीख़ 15 जनवरी 2024 से रेगुलर तौर पर सुबह 10:00 बजे से 3:00 बजे तक लगेंगे।
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि डबल शिफ्ट वाले सभी स्कूलों का समय सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक रहेगा। डबल शिफ्ट वाला कोई भी स्कूल शाम 4:00 बजे के बाद नहीं खुलेगा।