बैरवा महासभा पंजाब एवं चण्डीगढ़ के प्रधान बनारसी दास और महामंत्री लेख राज ने बच्चों को कॉपियां बांटी
CHANDIGARH, 13 JANUARY: चंडीगढ़ की पूर्व मेयर कमलेश बनारसीदास ने आज रामदरबार कालोनी में लड़कियों की लोहड़ी का त्यौहार बड़ी धूमधाम मनाया, जिसमें बच्चों ने डांस किया और महिलाओं ने भी नाच गाकर त्यौहार का आनंद लिया।
इस अवसर पर बच्चों को अख़िल भारतीय बैरवा महासभा पंजाब एवं चण्डीगढ़ की तरफ़ से प्रधान बनारसी दास और महामंत्री लेख राज ने कॉपियां देकर बच्चों का हौसला बढ़ाया तथा उन्हें शिक्षित बनने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर सीमा बैरवा, पिंकी बैरवा, गीतांजलि बैरवा, सुशीला बैरवा, सुरिन्दर बैरवा, कुशल बैरवा, प्रियंका बैरवा समेत रामदरबार कालोनी के लोगों ने बड़ी संख्या में कार्यक्रम में भाग लिया। इनमें तारा चंद सीनियर कांग्रेस लीडर, दीना दयाल, हरि सिंह गोसाईं, गौतम गांगुली, अनारकली, चन्द्रकली, मेनका बलजीत सिंह, काली प्रसाद, उषा आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।