चंडीगढ़ मेयर चुनाव: कांग्रेस के उम्मीदवार कल करेंगे नामांकन दाखिल

पढ़िए: आम आदमी पार्टी से समझौते पर क्या कहा कांग्रेस ने

CHANDIGARH, 12 JANUARY: चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस ने 18 जनवरी को होने वाले मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव के लिए आज अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। इसी के साथ अब यहां इस चुनाव में आम आदमी पार्टी के साथ कांग्रेस के गठबंधन की संभावनाओं पर विराम लग गया है।

बता दें कि चंडीगढ़ में मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव हर साल होता है और इस चुनाव में निर्वाचित पार्षद वोट डालते हैं। दिसंबर 2021 में पार्षदों के आम चुनाव के बाद पिछले दो साल से मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव में भाजपा वोटों की जोड़-तोड़ से ये चुनाव जीत रही है। इस बार भी भाजपा ने आम आदमी पार्टी के एक पार्षद को तोड़कर अब नगर निगम हाउस में अपने पार्षदों की संख्या 15 कर ली है। भाजपा तीन साल में दूसरे दलों से तीन पार्षद तोड़ चुकी है। सांसद का वोट मिलाकर भाजपा के कुल 16 वोट हो गए हैं, जबकि कांग्रेस के पास 7 और आम आदमी पार्टी के पास 12 वोट रह गए हैं। एक वोट अकाली दल के पास है।

कांग्रेस तीन साल में पहली बार मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव लड़ रही है। पिछले दो साल कांग्रेस ने इस चुनाव का बहिष्कार किया था। भाजपा को इसका भी फायदा मिला था। इस बार कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारने का फैसला किया है।

चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस के अधिकारिक प्रवक्ता राजीव शर्मा द्वारा जारी एक प्रैस विज्ञप्ति के अनुसार कांग्रेस ने मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर तीनों पदों के लिए उम्मीदवारों को मैदान में उतारने का फैसला किया है। मेयर के लिए जसबीर सिंह बंटी और वरिष्ठ उपमहापौर के लिए गुरप्रीत सिंह गाबी एवं उप महापौर के लिए निर्मला देवी कल दोपहर को 12 बजे अपना नामांकन भरेंगे।

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि हालांकि कांग्रेस हाईकमान के नेता आम आदमी पार्टी के साथ तीनों पदों पर समझौते के लिए बातचीत की पहल कर रहे थे लेकिन कांग्रेस की इन कोशिशों का कोई जवाब अभी तक आम आदमी पार्टी की तरफ से नहीं आया है। इसके फ़लस्वरूप पार्टी की स्थानीय इकाई ने अकेले ही मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है।

error: Content can\\\'t be selected!!