यूटी क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय टंडन ने चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर BCCI सचिव जय शाह का किया स्वागत

जय शाह ने पहले मुल्लांपुर के नवनिर्मित क्रिकेट स्टेडियम का दौरा किया, फिर पीसीए स्टेडियम पहुंचकर भारत-अफगानिस्तान अंतर्राष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट मैच देखा

CHANDIGARH, 11 JANUARY: यूटी क्रिकेट एसोसिएशन चंडीगढ़ के अध्यक्ष संजय टंडन ने आज भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) सचिव जय शाह का चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर स्वागत किया। इसके बाद जय शाह संजय टंडन के साथ मुल्लांपुर स्थित नवनिर्मित क्रिकेट स्टेडियम पहुंचे। यहां उन्होंने क्रिकेट पिच, नेट अभ्यास कॉर्नर, ड्रेसिंग रूम व अन्य स्टैंड का जायजा लिया और जानकारी हासिल की। इस दौरान जय शाह ने एक्सपर्ट्स से क्रिकेट पिच बारे तकनीकी जानकारियां भी हासिल की।

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने यूटी क्रिकेट एसोसिएशन चंडीगढ़ के अध्यक्ष संजय टंडन के साथ मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम के लगभग पूरे हो चुके 90 प्रतिशत काम के अलावा शेष निर्माणाधीन कार्य की समयसीमा बारे भी जानकारी ली। इसके बाद वह संजय टंडन के साथ मोहाली स्थित PCA क्रिकेट स्टेडियम पहुंचे। यहां जय शाह भारतीय टीम के खिलाड़ियों से मिले और उन्हें बनाम अफगानिस्तान खेले जा रहे पहले अंतर्राष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट मैच में जीत के लिए शुभकामनाएं दी। इसके बाद जय शाह पीसीए स्टेडियम के अपने पसंदीदा ब्लॉक में पहुंचे और हर बार की तरह इस बार भी भारी संख्या में स्टेडियम पहुंचे क्रिकेट प्रेमियों के बीच बैठकर भारत-अफगानिस्तान क्रिकेट मैच का आनंद लिया।

गौरतलब है कि मोहाली पीसीए क्रिकेट स्टेडियम में यह आखिरी अंतर्राष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट मैच खेला गया है। यही कारण है कि BCCI सचिव जय शाह आज पहले यूटी क्रिकेट एसोसिएशन चंडीगढ़ के अध्यक्ष संजय टंडन के साथ आगामी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबलों के लिए पहले मुल्लांपुर नवनिर्मित क्रिकेट स्टेडियम का जायजा लेने पहुंचे थे।

error: Content can\\\'t be selected!!