चंडीगढ़ के व्यापारी वर्ग के पक्ष में उतरे पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन कुमार बंसल

कहा- भाजपा नेता व्यापरियों के समर्थन में आने का करते हैं दिखावा ,फिर गवर्नर के नाम पर बनाते हैं बहाने 

CHANDIGARH, 10 JANUARY: पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन कुमार बंसल ने  सेक्टर 7, 26, नॉर्दन सेक्टरों व इंडस्ट्रियल एरिया में नीड बेस्ड चेंज की इजाजत के बजाय पिछले समय में 7 फ़ूड आउटलेट की सीलिंग का कड़ा विरोध किया है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन बंसल ने बताया कि 1960 में सेक्टर 7 व 26 के शोरूम में पीछे कोर्टयार्ड बिल्डिंग मटेरियल व हार्डवेयर की स्टोरेज के लिये बने थे लेकिन आज स्थिति बिल्कुल अलग है और सेक्टर 7 व 26 के बैक कोर्टयार्ड फूड स्ट्रीट में तब्दील हो चुके हैं और इन कोर्टयार्ड को कवर करना नीड बेस्ट चेंज में शामिल होना चाहिए व इसको  मंजूरी मिलनी चाहिए।

बंसल का कहना है कि एक ओर प्रशासन कन्वर्जन पॉलिसीज ला रहा है, ताकि शहर इज आफ डूइंग बिजनेस हो, नई इन्वेस्टमेंट आए व  युवाओं को रोजगार मिले लेकिन दूसरी ओर चंडीगढ़ के मौजूदा ट्रेडर व व्यापारी प्रशासन की सख्त पालिसी के चलते शहर से पलायन कर रहे हैं। काफी हद तक तो पंचकूला व मोहाली में पलायन हो ही चुका है।

उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता व्यापारियों के समर्थन में तो आते हैं लेकिन फिर गवर्नर के नाम पर बहाने तलाशते है। अगर गवर्नर भाजपा नेताओं की नहीं सुन रहा तो फिर क्या ही कह सकते हैं, जब वोट मोदी ने अपने नाम पे माँगा है तो अब फिर उनको तंग भी तो मोदी की सरकार ही कर रही है। बंसल ने कहा कि यदि इरादा नेक हो तो शहर के व्यापारियों को बाहर का रास्ता देखने को मजबूर न होना पड़े। मोदी सरकार चंडीगढ़ के व्यापारियों के लिये फेल साबित हुई है।

भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए बंसल ने कहा कि युवाओं से नौकरी का खुलेआम वायदा करके भी सरकारी नौकरी के नाम पर मौजूदा सरकार ने कुछ नहीं किया है बल्कि प्राइवेट सेक्टर में पॉलिसी में नीड बेस्ड चेंज को मंजूरी न देकर युवाओं को मिल रहे इन रोजगार अवसरों में भी रोड़े अटका रही है, इन फ़ूड आउटलेट्स पर काम करने वाले हजारों  स्टाफ़ व उनके परिवारों को भी सड़क पर ला दिया है।

error: Content can\\\'t be selected!!