विपक्ष ने भाजपा मेयर अनूप गुप्ता को कल विदाई मीटिंग में शहर के मुद्दों पर घेरने के लिए बनाई रणनीति

चंडीगढ़ की जनता भाजपा से ऊब चुकी है: एचएस लक्की

CHANDIGARH, 8 JANUARY: चंडीगढ़ के वर्तमान भाजपा मेयर अनूप गुप्ता की अध्यक्षता में उनके कार्यकाल की कल नगर निगम हाउस की अंतिम बैठक होगी। इसके बाद प्रशासन अगले एक साल के लिए चंडीगढ़ के नए मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव की घोषणा करते हुए चुनाव की तिथि तय कर सकता है। इस लिहाज से कल यानी मंगलवार को मेयर अनूप गुप्ता के लिए ये विदाई मीटिंग होगी लेकिन विपक्ष इसमें भी भाजपा और मेयर को शहर के हितों से जुड़े मुद्दों पर घेरने के मूड में है। इसके लिए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने आज शाम अपने पार्षदों के साथ अलग-अलग मीटिंग कर रणनीति पर विचार-विमर्श किया।

कांग्रेस पार्षदों की प्री हाउस मीटिंग चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एचएस लक्की की मौजूदगी में हुई। लक्की ने बताया कि इस मीटिंग में शहर से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर गंभीरता से विचार- विमर्श किया गया। साथ ही कल की निगम हाउस मीटिंग के विभिन्न एजेंडों के अलावा मेयर चुनाव और लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति पर भी गहन विचार-विमर्श हुआ।

एचएस लक्की ने कहा कि विपक्ष में होते हुए भी शहर से जुड़े हर मुद्दे पर नगर निगम सदन से लेकर सड़क तक गंभीरता और प्रभावी तरीके से अपनी बात रखना कांग्रेस की जिम्मेदारी है, जिसे कांग्रेस पार्षद बखूबी निभा रहे हैं। लक्की ने कहा कि चंडीगढ़ की जनता भाजपा से ऊब चुकी है और लोकसभा चुनाव में बीजेपी को सत्ता से उखाड़ फेंकने का मन बना चुकी है। मीटिंग में कांग्रेस पार्षद गुरबख्श रावत, गुरप्रीत सिंह गाबी, जसबीर सिंह बंटी, दर्शना देवी, निर्मला देवी, सचिन गालव व तरुणा मेहता मौजूद रहीं।

error: Content can\\\'t be selected!!