पूर्व सांसद बोले- मनीमाजरा बना कबाड़ सिटी, 24 घंटे तो क्या 2 घंटे भी मुश्किल से आता है पीने का पानी
CHANDIGARH, 4 JANUARY: पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं चंडीगढ़ के पूर्व लोकसभा सांसद पवन कुमार बंसल ने कहा है कि चंडीगढ़ में हर घर तक 24 घंटे पीने का पानी पहुंचाने का भाजपा का वायदा गुज़रते वक्त के साथ ही गुजर गया और वायदों के दम पर वोट लेने वाली भाजपा अपने वायदों को ही भूल गई है। बंसल ने कहा कि सिटी ब्यूटीफुल का मनीमाजरा इलाका आजकल गंदगी के साथ-साथ पानी की किल्लत से भी दो-चार हो रहा है। स्थानीय निवासियें की शिकायत है कि यहां की गलियों में सीवरेज का पानी लीक हो रहा है। पानी 24 घंटे देने का वादा किया गया था, जबकि दिन में सिर्फ 2 घंटे ही पानी आता है। उन्होंने कहा कि जब से भाजपा के पास चंडीगढ़ की सत्ता आई है, इस इलाके में एक भी गली या सड़क नहीं बनी। इलाके के पार्षद का भी इन सब बुनियादी चीजों पर ध्यान नहीं है।
बता दें कि कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन बंसल ने जब मनीमाजरा का दौरा किया तो यहां के निवासियों की इन समस्याओं के बारे में जाना। किसी समय शहर के सबसे खूबसूरत पार्कों में से एक शिवालिक गार्डन की बदहाल स्थिति का भी उन्होंने जायजा लिया, जहां न ही पीने का पानी था और न ही शौचालय की व्यवस्था।
मनीमाजरा के निवासियों ने पवन कुमार बंसल को शीतला मंदिर की ओर जा रही नाले पर बनी पुली के हालात से भी वाकिफ करवाया, जिससे नाले में सीवर का पानी जा रहा है और प्रशासन का इस ओर पिछले कई सालों से कोई भी ध्यान नहीं है। पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन कुमार बंसल ने भाजपा पर बरसते हुए कहा कि इस पार्टी ने सिर्फ वोटों की राजनीति की है, शहर में विकास के कोई ठोस कदम नहीं उठाये, यहां तक कि कांग्रेस के समय में हुए विकास कार्यों की भी देखरेख न होने की वजह से बुरा हाल कर दिया है। पवन बंसल ने चंडीगढ़ के प्रशासक से अपील की है कि शहरभर खासकर मनीमाजरा के विकास कार्यों की सुध लें, ताकि शहरवासी चैन से रह सकें।