जॉनी सूफी के जोशीले भजनों पर देर रात तक खूब झूमे भक्तजन
CHANDIGARH, 1 JANUARY: होटलों व क्लबों के साथ-साथ चण्डीगढ़ के कई मंदिरों ने भी नववर्ष 2024 के स्वागत को तैयारियां कर रखी हुई थीं। इसी सिलसिले में सेक्टर 29 स्थित श्री साईं मंदिर में नववर्ष की पूर्व संध्या को रात आठ बजे से लेकर 2024 के शुभारम्भ तक प्रख्यात सूफी भजन गायक जॉनी सूफी ने श्रद्धालुओं के संग भजन-कीर्तन किया व मध्यरात्रि के 12 बजे बजते ही गायक कलाकार ने भक्तों के जोश व खुशी को चरम तक पहुंचा दिया व साईं भक्तों ने भजनों के साथ जोशोखरोश के साथ नववर्ष का सुस्वागत किया।
इसके अलावा केक भी काटा गया व आतिशबाजी की गई। श्रद्धालुओं ने ढेरों ढेर केक बाबा को अर्पित किए जिनका भोग लगा कर लंबी लाइन में लगे हुए भक्तों में प्रसाद के तौर पर वितरित किया गया। तत्पश्चात नए साल के कैलेंडर का विमोचन कर भक्तों को बांटे गए। इससे पहले रात्रि आठ बजे से अटूट भंडारा भी बरताया गया।