प्रदेश अध्यक्ष एचएस लक्की ने किया उदघाटन, बोले-देश का भविष्य कांग्रेस शासन में ही सुरक्षित
CHANDIGARH, 1 JANUARY: चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव-2024 की तैयारी को तेज करते हुए आज बापूधाम कालोनी सेक्टर-26 में पहला चुनाव कार्यालय खोला। इस मौके पर कांग्रेस की बापूधाम यूनिट द्वारा आयोजित कार्यकम में चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष हरमोहिंदर सिंह लक्की ने रिबन काटकर कार्यालय का उदघाटन किया। इस दौरान लड्डू, हलवा व चाय का लंगर भी लगाया गया।
इस अवसर पर बापूधाम के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए लक्की ने कहा कि शहर की जनता चुनाव का इंतजार कर रही है कि कब बीजेपी को सत्ता से उखाड़ फेंके। उन्होंने कहा कि लोक लुभावन, झूठे वायदे करके सत्ता हासिल करने वाली बीजेपी किस मुंह से जनता के बीच जाकर वोट मांगेगी। धर्म और भगवान श्रीराम के नाम पर गुमराह करके वोट मांगने वाली बीजेपी को अब जनता भांप चुकी है।
लक्की ने कहा कि बेरोजगार युवा अपना भविष्य अब कांग्रेस के शासन में देख रहे है। क्योंकि देश का भविष्य कांग्रेस शासन में ही सुरक्षित है, जबकि बीजेपी ने देश के हर नागरिक को कर्ज में दबा दिया है। इस बार कांग्रेस चंडीगढ़ में भारी मतों से विजय हासिल करेगी। कार्यकम में चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एचएस लक्की के साथ पार्षद सचिन गालव, तरुणा मेहता, गुरप्रीत सिंह गाबी, पूर्व मेयर कमलेश बनारसीदास, राजीव मोदगिल, सुरजीत ढिल्लो, जाहिद परवेज खान, यादविंदर मेहता, राजदीप सिद्धू, एसए खान, लव कुमार, जानू मलिक,सु खविंदर सिंह, नरेश कुमार , मुकेश कुमार, ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद सुलेमान, अमृतलाल काला, गोपाल अत्री, मुकेश चौधरी, इश्तियाक अहमद, मोहम्मद यूनुस, रानो देवी, सुमन लता वेद, मोहम्मद कासिम, मोहम्मद सलीम, जयप्रकाश जेपी, मोहम्मद याकूब, अजय, अनुज, आशु वैद, सत्या नारायण, स्वामी, तुलसी, जावेद, संजय वर्मा आदि पार्टी कार्यकर्ता व नेता मौजूद रहे।