बलबीर सिंह सीनियर यादगारी मैच में चंडीगढ़ हॉकी टीम ने सीआईएसएफ को 2-1 से हराया

बलबीर सिंह वर्तमान हॉकी के लिए सदैव रहेंगे प्रेरणास्रोत: संजय टंडन

CHANDIGARH, 31 DECEMBER: ओलंपियन पदमश्री पुरस्कार विजेता स्वर्गीय एस बलबीर सिंह सीनियर की 100वीं जयंती के उपलक्ष्य में हाकी चंडीगढ़ द्वारा सेक्टर 42 स्थित हाकी स्टेडियम में सीआईएसएफ और चंडीगढ़ हाकी टीमों के बीच एक यादगारी मैच खेला गया जिसमें हाकी चंडीगढ़ ने सीआईएसएफ को 2-1 से हराया। इस अवसर पर दिंवगत खिलाड़ी के पोते कबीर भूमिया, यूटी चंडीगढ़ के खेल निदेशक सौरभ अरोड़ा, हाकी संघ के महासचिव अनिल वोहरा, मेयर अनूप गुप्ता, यूटीसीए अध्यक्ष संजय टंडन सहित खेल जगत के दिग्गज शामिल हुये। इंटरनैश्नल ओलम्पिक कमेटी ने लंदन ओलंपिक्स में बलबीर सिंह सीनियर को बेस्ट फील्ड हाकी खिलाड़ी घोषित किया था। इस अवसर संजय टंडन ने अपने विचार व्यक्त करते हुये कि वर्तमान हॉकी के लिये बलबीर सिंह सीनियर सदैव प्रेरणास्रोत रहेंगें।

error: Content can\\\'t be selected!!