CHANDIGARH, 31 DECEMBER: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के 108वें एपिसोड को चंडीगढ़ प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष एवं हिमाचल प्रदेश भाजपा के सह-प्रभारी संजय टंडन ने आज गांव कैंबवाला, वार्ड संख्या-1 के बूथ संख्या-393 में उपस्थित ग्रामीणों संग सुना। प्रोग्राम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2023 की विकास यात्रा को सांझा करते हुए देशवासियों को चंद घंटे दूर नववर्ष 2024 की शुभकामनाएं दी। भाजपा नेता संजय टंडन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने अनेक उपलब्धियां हासिल की हैं। इनमें नारी शक्ति वंदना अधिनियम, भारत के पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनना, चंद्रयान की सफलता समेत अन्य शामिल हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में देश की एकजुटता को अंतर्राष्ट्रीय पटल पर लाने के लिए देशवासियों से श्रीराम भजन संबंधी सभी रचनाओं को सोशल मीडिया पर #SHRIRAMBHAJAN के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने को प्रेरित किया है। संजय टंडन ने कहा कि देशवासियों के स्वास्थ्य के लिए प्रधानमंत्री ने स्वास्थ्य एवं व्यायाम के तौर-तरीकों और जीवन शैली में सकारात्मक बदलाव पर भी ध्यान केंद्रित किया, ताकि समूचा देश स्वस्थ बना रहे।
पीएम नरेंद्र मोदी के मन की बात प्रोग्राम को ग्रामीणों के साथ आत्मसात करने के साथ भाजपा नेता संजय टंडन ने ग्रामीण विधवा महिलाओं और अनाथ बच्चों को उपहार एवं कंबल वितरित किए। साथ ही सभी लोगों को नववर्ष 2024 की शुभकामनाएं दी। इस दौरान संजय टंडन के साथ मंडल अध्यक्ष गुरमीत सिंह, सोनू सरपंच, गिरधारी लाल जिंदल, मंडल महासचिव बलविंदर, श्रीराम और पार्टी के अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।