कहा- वार्ड के चहुंमुखी विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी
CHANDIGARH, 15 NOVEMBER: शहर के सेक्टर-36 की मार्केट में आज डिजाइनर पेवर टाइल्स लगाने का काम शुरू किया गया। इस मौके पर सरिता शर्मा, वीना और सुखपाल कौर ने नारियल तोड़कर काम का शुभारंभ किया। पार्षद जसबीर सिंह बंटी और सरिता शर्मा ने कस्सी से टक लगाकर काम शुरू करवाया।
इस मौके पर मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रेसिडेंट रामकुमार चौधरी सहित दिनेश कपिला, परमजीत सिंह, राकेश सुखीजा, जीव अरोड़ा, सेवानिवृत्त पीसीएस अधिकारी जीएस भइया, आशीष चौधरी, अवतार कृष्ण सूद, त्रिलोचन सिंह और विक्टर सिद्धू आदि भी उपस्थित थे।
एरिया पार्षद जसबीर सिंह बंटी ने बताया कि सेक्टर-36 की मार्किट में पेवर ब्लॉक डिजाइनर टाइल्स लगाने का काम 20 लाख रुपए पास होकर शुरू करवाया गया है। जसबीर सिंह बंटी ने कहा कि यहां पेवर ब्लॉक टूटे हुए थे या उखड़े हुए थे, जिस कारण ट्रैक पर चलने वाले लोगों खासकर बुजुर्गों को आने-जाने में बहुत दिक्कत आ रही थी। पेवर ब्लॉक का काम बड़ी देर से पेंडिंग था। एजेंडा भी देर से लंबित था। बंटी ने बताया कि नगर निगम से 20 लाख की लागत वाला यह एजेंडा पास होते ही उन्होंने जेई गगनदीप सिंह के साथ मिलकर डिजाइनर टाइल्स लगवाने का काम शुरू करवा दिया है। उन्होंने बताया कि वार्ड के चहुंमुखी विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी, बल्कि वार्ड की निगम संबंधित किसी भी समस्या को हल करवाने के लिए वह सदैव उपलब्ध हैं।
वहीं मार्किट के दुकानदारों ने नई पेवर ब्लॉक टाइल्स लगाने पर खुशी जाहिर करते हुए पार्षद जसबीर सिंह बंटी का आभार जताया और कहा कि इन डिजाइनर टाइल्स के लगने से मार्किट न केवल साफ और सुंदर नजर आएगी, बल्कि आने-जाने वाले लोगों को उबड़-खाबड़ पैसेज से छुटकारा मिलेगा।