पार्षद ने किया दावा- सोसाइटियों में कचरे के निपटारे को लेकर आ रही परेशानी से मिलेगी निजात
CHANDIGARH, 7 NOVEMBER: चंडीगढ़ में गीले और सूखे कूड़े के निपटारे के साथ-साथ उस से विभिन्न प्रकार के उत्पाद बनाकर उसके सदुपयोग के लिए आज वार्ड नंबर-35 के सेक्टर-49 स्थित सहज सफाई केंद्र में एक मशीन को स्थापित किया गया। दावा किया गया है कि इस प्रकार की मशीन को पहली बार चंडीगढ़ में लगाया गया है, जो कि आने वाले समय में कूड़े के सही निपटान को लेकर और शहर को स्वच्छ बनाने में मील का पत्थर साबित होगी। इसके लिए स्थानीय पार्षद राजिंदर शर्मा के साथ नगर निगम महापौर अनूप गुप्ता, नगर निगम आयुक्त आनंदिता मित्रा, मुख्य अभियंता एन.पी. शर्मा, एक्स.ई.एन. अनुराग बिश्नोई और उनकी समस्त टीम बधाई के पात्र है। यह बात चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर ने आज इस मशीन के उदघाटन समारोह के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि इस मशीन के सकरात्मक परिणाम आने पर चंडीगढ़ को कचरा मुक्त शहर बनाकर शहर को देश में स्वच्छ शहर की श्रेणी में पहले स्थान पर लाया जा सकेगा। कार्यक्रम में वी.के. बाली, रविंद्र पठानिया, मनोनीत पार्षद नरेश पांचाल, अश्वनी पराशर, इंदिरा भारतीय, राजिंदर जोशी, समीर चाकू, अमित सूद, एन.के. शाही, अश्वनी शर्मा, अनीश काकीराला व शहर के कई गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। इस अवसर पर स्थानीय पार्षद राजिंदर शर्मा ने सभी गणमान्य व्यक्तियों और स्थानीय निवासियों का स्वागत करते हुए कहा कि उन्होंने नॉन कंप्लायंस के अंतर्गत वार्ड की 4 सोसायटियों के कूड़े के निपटान का स्थाई हल निकालने का प्रयास किया है।
उन्होंने कहा कि यह मशीन शहर में पहली मशीन है, जिसको यहां स्थापित किया गया है और नॉन कंप्लायंस की वजह से निगम की तरफ से जो जुर्माना लगाया गया था उससे भी छुटकारा मिल गया है। ये हम सब स्थानीय निवासियों के साथ-साथ सभी चण्डीगढ़वासियों के लिए गर्व की बात है और इस जनहित कार्य को सिरे चढ़ाने के लिए सांसद किरण खेर ने सांसद निधि कोष से 50 लाख की राशि उपलब्ध करवाई।
उन्होंने प्रोजेक्ट के बारे में बताते हुए कहा कि अब गीला और सूखा कूड़ा किसी भी रूप में हो, इस मशीन में डाला जाएगा और लगभग 40 से 50 मिनट के भीतर तकरीबन 100 किलो के कचरे को पाउडर के रूप में परिवर्तित किया जाएगा और फिर उसे बोर्ड बनाने, जलाने के लिए ईंधन आदि के रूप में प्रयोग किया जा सकेगा। इस से न केवल पर्यावरण को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि सभी 4 सोसाइटियों को आए दिन कचरे के निपटारे को लेकर आ रही परेशानी से निजात मिलेगी।
इस मौके पर महापौर अनूप गुप्ता ने कहा कि शहर को स्वच्छ और साफ-सुथरा रखना नगर निगम की प्राथमिकता है। चाहे डड्डूमाजरा का डंपिंग ग्राउंड हो या वहां के निवासियों के स्वास्थ्य की बात हो, चंडीगढ़ नगर निगम इस ओर दिन-रात लगा हुआ है और कई प्रकार के नए प्रोजेक्ट को शहर में ला रहा है, ताकि हर प्रकार की समस्याओं का निदान हो |