UVM ने पुनः उठाई चंडीगढ़ में ओटीएस स्कीम लागू करने की मांग

पंजाब ने एक बार फिर OTS स्कीम लागू करके व्यापारियों को दी है बड़ी राहत: कैलाश जैन

CHANDIGARH, 6 NOVEMBER: उद्योग व्यापार मंडल (UVM) चंडीगढ़ के अध्यक्ष कैलाश चंद जैन ने चंडीगढ़ प्रशासन से पंजाब के पैटर्न पर चंडीगढ़ में भी ओटीएस स्कीम को लागू करके व्यापारियों को राहत देने की मांग की है।

कैलाश चंद जैन ने एक बयान जारी कर कहा कि पंजाब सरकार ने एक बार फिर ओटीएस स्कीम को लागू करके पंजाब के व्यापारियों को बड़ी राहत दी है। जैन ने कहा कि चंडीगढ़ के व्यापारी भी पिछले काफी समय से चंडीगढ़ के प्रशासक तथा प्रशासनिक अधिकारियों से निवेदन कर रहे हैं कि जीएसटी लागू होने से पहले के वैट व सेंट्रल सेल टैक्स के पेंडिंग मामलों के निपटारे के लिए चंडीगढ़ में भी पंजाब की तर्ज पर ओटीएस स्कीम लाकर चंडीगढ़ के व्यापारियों को राहत दी जाए लेकिन कई बार आश्वासन के बावजूद प्रशासन ने अभी तक इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया है।

error: Content can\\\'t be selected!!