CHANDIGARH, 30 OCTOBER: हरियाणा गुरुद्वारा चुनाव आयुक्त कार्यालय ने सिख वोटरों से स्वघोषणा प्राप्त करने के लिए अंतिम तिथि को 31 अक्तूबर से बढ़ाकर 15 नवंबर 2023 करने की घोषणा की है।
इस बारे में जानकारी देते हुए हरियाणा गुरुद्वारा चुनाव आयुक्त कार्यालय के सचिव संदीप कुमार ने बताया कि हरियाणा गुरुद्वारा चुनाव के लिए वोटर बनने हेतु पूर्व में पंजीकरण के लिए आवेदन मांगे गए थे , इसके बाद आयुक्त कार्यालय ने प्रत्येक आवेदक से स्व-घोषणा प्राप्त करने के लिए इस कार्यालय द्वारा पत्र संख्या सीजीईएच/10/2023/268 दिनांक 19 अक्टूबर, 2023 के माध्यम से दिशा-निर्देश जारी किए गए। इसी के मद्देनजर मतदाता सूची तैयार करने के लिए उनका नाम मतदाता के रूप में पंजीकृत करने की अवधि ,जो 31 अक्टूबर 2023 को समाप्त होने वाली है, को 15 नवंबर 2023 तक बढ़ा दी गई है।
संदीप कुमार ने यह भी बताया कि उन आवेदकों को केवल स्व-घोषणा पत्र जमा करना होगा, जिन्होंने पहले ही हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति की मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने के लिए आवेदन कर दिया है। उन्होंने उन्हें 15 नवंबर 2023 तक अपना स्व-घोषणा पत्र जमा करने की सलाह दी है।
हरियाणा गुरुद्वारा चुनाव आयुक्त कार्यालय के सचिव संदीप कुमार ने कहा है कि कोई भी सिख जो हरियाणा गुरुद्वारा चुनाव हेतु वोटर बनने की अपेक्षित योग्यता पूरी करता है और अभी तक पंजीकृत नहीं हुआ है, उसे सलाह दी जाती है कि वह ग्रामीण क्षेत्र में पटवारी और शहरी क्षेत्र में नगर पालिका के सचिव के माध्यम से तुरंत अपना नाम पंजीकृत करा ले। आवेदन पत्र और स्व-घोषणा पत्र पटवारी और नगर पालिका सचिव के पास उपलब्ध हैं या उन्हें इस कार्यालय की आधिकारिक वेबसाइट https://gurdwaraelectionshry.in से निःशुल्क डाउनलोड भी किया जा सकता है।